2016-08-16 11:33:00

आर्जेनटीना के "मास पोर मेनोस" को सन्त पापा फ्राँसिस का समर्थन


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 16 अगस्त 2016 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने आर्जेनटीना के "मास पोर मेनोस" यानि "कम के लिये अधिक" अभियान को समर्थन प्रदान किया है जो आर्जेन्टीना में 10 एवं 11 सितम्बर के लिये निर्धारित है।

10 एवं 11 सितम्बर के दिनों में सम्पूर्ण आर्जेनटीना में राष्ट्र के कम सौभाग्यशाली लोगों के लिये अनुदान एकत्र किया जायेगा।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन द्वारा प्रेषित सन्देश में सन्त पापा फ्राँसिस ने इस अभियान में संलग्न लोगों को प्रोत्साहन प्रदान किया कि वे सामुदायिक एवं व्यक्तिगत रूप से उन असंख्य ज़रूरतमन्दों की मदद करें जो स्वतः को समाज से बहिष्कृत मानते हैं तथा उन्हें ईश्वर प्रेम के समीप लाने का प्रयास करें।

"मास पोर मेनोस" यानि "कम के लिये अधिक" अभियान से संलग्न लोगों को सन्त पापा ने आमंत्रित किया कि वे उन असंख्य लोगों के रुदन के प्रति संवेदनशील रहें जो हाशिये पर जीवन यापन कर रहे हैं अथवा जो परित्यक्त हैं।

सन्देश में सन्त पापा ने लिखा, "येसु ख्रीस्त, पिता के यथार्थ दयावान मुखमण्डल उन्हें अपना समय, अपने संचित कोष एवं अपना जीवन उन निर्धन एवं बेघर लोगों के साथ व्यतीत करने का आनन्दमय अनुभव प्रदान करें जिन्हें प्रभु ईश्वर, विशेष रूप से, प्यार करते हैं।"








All the contents on this site are copyrighted ©.