2016-08-16 11:38:00

अफ्रीका एवं अन्यत्र जारी संघर्षों पर चुप्पी की सन्त पापा ने की निंदा


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 16 अगस्त 2016 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने अफ्रीका एवं विश्व के अन्य क्षेत्रों में जारी संघर्षों पर विश्व समुदाय के मौन की कड़ी निन्दा की।

सोमवार को सन्त पापा ने कहा कि कॉन्गो प्रजातांत्रिक गणतंत्र के उत्तरी कीवू का उदाहरण लिया जा सकता है जहाँ रक्तापात जारी है। उन्होंने कहा... "मेरे विचार कॉन्गो प्रजातांत्रिक गणतंत्र स्थित  उत्तरी कीवू के उन लोगों के प्रति अभिमुख होते हैं जो हाल की हिंसा के शिकार बने हैं। इस प्रकार की हिंसा और नरसंहार विगत कुछ समय से हमारे निन्दनीय मौन के तहत निरन्तर जारी है तथा जिनपर हमारा ध्यान तक नहीं जाता।" उन्होंने कहा, "दुर्भाग्यवश, ये लोग उन असंख्य निर्दोष लोगों का हिस्सा हैं जिनका विश्वव्यापी राय में कोई वज़न नहीं होता। 

विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में युद्धों एवं सघर्षों के कारण प्रताड़ित लोगों का स्मरण कर उन्होंने उन्हें माँ मरियम के संरक्षण के सिपुर्द किया और कहा कि ये सब लोग "अनवरत जारी संघर्षों के निर्दोष शिकार हैँ"। उन्होंने याचना की कि माँ मरियम सभी लोगों में करुणा, दया एवं समझदारी के भाव प्रेरित करें तथा शांति एवं मैत्री में जीवन यापन की इच्छा जाग्रत करे।

रविवार को कॉन्गो गणतंत्र के अधिकारियों ने बताया था कि उत्तर-पूर्व कॉन्गो में संदिग्ध विद्रोहियों ने कम से कम 42 नागरिकों को मार डाला था। मानवाधिकार संगठनों के अनुसार अक्टूबर 2014 से अब तक लड़ाका दलों ने कम से कम 500 नागरिकों की हत्या की है।








All the contents on this site are copyrighted ©.