2016-08-15 16:43:00

यूनिसेफ ने संघर्षरत दलों से अपील की है कि वे अंतरराष्ट्रीय नियमों का सम्मान करें


यूनिसेफ, सोमवार, 15 अगस्त 2016 (वीआर सेदोक): संयुक्त राष्ट्रसंघीय बाल निधि ‘यूनिसेफ’ के अनुसार हवाई हमले में उत्तरी यमन के सादा स्थित स्कूल में कुल 7 बच्चों की मृत्यु हो गयी है तथा 21 बच्चे घायल हो गये हैं।

मृत बच्चों की उम्र 6 से 14 वर्ष के बीच बतायी जा रही है जो हेडन के जुमा बिन हादिल गाँव के स्कूल में पढ़ कर रहे थे। मरने वालों की संख्या में वृद्धि होने की आशंका है। जीवित बचे हुए बच्चों की देखभाल सादा के ही अस्पताल में हो रही है।

यूनिसेफ ने यमन में संघर्ष करने वाले सभी दलों से अपील की है कि वे अंतरराष्ट्रीय नियमों का सम्मान करें तथा उसके दायित्वों को पूरा करें एवं नागरिकों एवं सार्वजनिक संसाधनों को क्षतिग्रस्त न करें।

विदित हो कि देश भर में गत सप्ताह की हिंसक आक्रमण में कई बच्चे मारे गये तथा घायल हुए हैं।

यूनिसेफ की रिपोर्ट अनुसार 2015 के मार्च महीने में हुए आक्रमण में 1,121 बच्चों की मृत्यु हो गयी थी जबकि 1,650 बच्चे घायल हो गये थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.