2016-08-10 15:42:00

वाटिकन संत तेरेसा का डाक टिकट जारी करेगा


वाटिकन सिटी, बुधवार, 10 अगस्त 2016 (ऊकान) : संत पापा फ्राँसिस द्वारा कलकत्ता की धन्य मदर तेरेसा को आधिकारिक तौर पर संत घोषित करने के दो दिन पहले शुक्रवार 2 सितंबर को संत तेरेसा का एक विशेष डाक टिकट जारी किया जाएगा।

वाटिकन डाक टिकट और सिक्का कार्यालय ने 5 अगस्त को डाक टिकट जारी करने की घोषणा की और मदर तेरेसा की प्रारंभिक छवियों को वितरित किया।

95 सेंट( इटली का पैसा) के टिकट पर नीले पाड़ वाली सफेद साड़ी में एक झुर्रियों वाला मदर तेरेसा का मुस्कुराता चेहरा है। कलाकार पैट्रिक दानियल द्वारा बनाए चित्र में मदर तेरेसा की एक और छवि है जिसमें वे एक छोटे बच्चे का हाथ पकड़ी हुई हैं।

डाक टिकट जारी करने की घोषणा के वक्त दानिएल ने कहा, “ दिखने में कमजोर लेकिन बुलाहट में उतना ही मज़बूत, मदर तेरेसा ने ईश्वर और कलीसिया को पूरी शक्ति से प्यार किया। सादगी और असाधारण विनम्रता के साथ तथा उसके जीवन की महिमा के साथ सबसे विनम्र सेवा को गरिमा मिली।"

उन्होंने कहा कि  मदर तेरेसा ख्रीस्त के प्रेम और सुसमाचार का विनम्र संदेशवाहक थीं। “ईश्वर के हाथ में एक छोटी सी पेंसिल”, के रुप में जानी जाने वाली धन्य मदर तेरेसा ने सभी काम चुपचाप और बड़े प्यार से किया। उन्होंने गरीबों और बीमारों की सेवा पूर्ण समर्पण के साथ मुस्कराते हुए किया। उन्हें  प्रार्थना और ईश्वर में दृढ़ विश्वास के माध्यम से सेवा कार्य करने की शक्ति मिली।

डाक टिकट कार्यालय ने कहा कि वे 150,000 शीट की छपाई करेंगे और प्रत्येक शीट में 10 टिकट होंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.