2016-08-10 16:05:00

क्वेटा में हुए हमले में मारे गये लोगों के प्रति संत पापा के सहानुभूति संदेश


वाटिकन सिटी, बुधवार, 10 अगस्त 2016 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने बलूचिस्तान के क्वेटा शहर में हुए आत्मघाती हमले में मारे गये और घायल हुए लोगों के प्रति गहन सहानुभूति प्रकट करते हुए एक तार संदेश प्रेषित किया है।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने सन्त पापा फ्राँसिस की ओर से बलूचिस्तान के लोगों को प्रेषित तार सन्देश में कहा कि क्वेटा शहर में एक अस्पताल के भीतर हुए आत्मघाती हमले में लोगों के मारे जाने की खबर से सन्त पापा अत्यधिक दुःखी हैं तथा सभी पीड़ितों के लिये प्रार्थना करते हैं।  संत पापा फ्राँसिस हमले में मारे गये लोगों के प्रियजनों, अधिकारियों और पूरे देश वासियों को अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट करते हैं।  वे इस क्रूरता और मूर्खतापूर्ण हिंसा से घायल पीड़ितों के लिए अपनी प्रार्थना का आश्वासन प्रदान करते हैं और इस त्रासदी से प्रभावित सब शोक संतप्त लोगों पर दिव्य शक्ति और सांत्वना की कामना करते हैं।  

मिली खबरों के अनुसार पाकिस्तान के बलूचिस्तान स्थित क्वेटा शहर में एक अस्पताल के भीतर संदिग्ध आत्मघाती हमले में कम से कम 70 लोग मारे गए हैं और 2 सौ से ज़्यादा घायल हुए हैं। इस हमले में मारे गए अधिकतर लोग पेशे से वकील थे जो बलूचिस्तान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बिलाल अनवर कासी, जो पहले दिन में मारा गया था, की हत्या पर शोक प्रकट करने के लिए एकत्रित हुए थे। 








All the contents on this site are copyrighted ©.