2016-08-09 11:30:00

सूखे से निपटने के लिये लेसोथो को चार लाख डॉलरों का अनुदान


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 9 अगस्त 2016 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने लेसोथो की सरकार को सूखे से निपटने के लिये चार लाख डॉलरों का अनुदान दिया है। एल निन्यो के फलस्वरूप लेसोथो सहित सम्पूर्ण दक्षिणी अफ्रीका में सूखा और अकाल की स्थिति बन गई है।

"एफ्रीकन इनडिपेन्डेन्ट" ऑनलाईन समाचार पत्र को लेसोथो में कार्यरत परमधर्मपीठीय राजदूत महाधर्माध्यक्ष पीटर ब्रायन वेल्स ने बताया कि एल निन्यो के बाद से देश में उत्पन्न आपातकालीन स्थिति के मद्देनज़र सन्त पापा फ्राँसिस ने लेसोथो की सरकार को चार लाख अमरीकी डॉलरों का अनुदान दिया है।

सामान्य तौर पर सन्त पापा द्वारा अर्पित दान विश्वव्यापी काथलिक उदारता संगठन कारितास की एजेन्सियों के माध्यम से देश विशेष को पहुँचाया जाता है किन्तु महाधर्माध्यक्ष ब्रायन ने कहा कि इस बार लेसोथो की सरकार को अनुदान देकर सन्त पापा फ्राँसिस ने यह दर्शाना चाहा है कि उनकी एकात्मता केवल शब्दों तक ही सीमित नहीं है।

महाधर्माध्यक्ष ब्रायन ने बताया कि एल निन्यो के परिणामस्वरूप देश में जल का अभाव बन गया है जिससे 62 प्रतिशत कृषि उत्पाद कम हुआ है। इसके अतिरिक्त, देश में क्षुधा पीड़ितों एवं रोगियों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है। 

महाधर्माध्यक्ष ब्रायन के अनुसार सन्त पापा फ्राँसिस लेसोथो में व्याप्त आर्थिक एवं राजनैतिक संकट से पूरी तरह वाकिफ़ हैं तथा उनकी आशा है कि लेसोथो की कलीसिया पुनर्मिलन एवं वार्ताओं द्वारा समस्याओं का समाधान सुझाने में समर्थ सिद्ध होगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.