2016-08-09 11:21:00

सन्त पापा के इन्सटेग्राम खाते में तीन लाख अनुयायी


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 9 अगस्त 2016 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस के इन्सटेग्राम खाते के साथ अब लगभग तीन लाख अनुयायी जुड़ गये हैं।

प्रतिदिन नौ विभिन्न भाषाओं में प्रकाशित सन्त पापा के ट्वीटर अकाऊन्ट के विपरीत, उनका इन्सटेग्राम अकाऊन्ट एक ही आधिकारिक अकाऊन्ट है हालांकि विभिन्न भाषाओं में इनके संग उपशीर्षक संयुक्त रहते हैं। 

वाटिकन के आधिकारिक समाचार पत्र लोस्सरवातोरे रोमाने की फोटोग्राफी टीम द्वारा खीचीं गई तस्वीरों से @franciscus के अनुयायी, दिन प्रति दिन, कलीसिया के परमाध्यक्ष सन्त पापा फ्राँसिस की गतिविधियों एवं उनके नेतृत्व में सम्पन्न समारोहों में शामिल हो सकते हैं।

सन्त पापा के ट्विटर अकाऊन्ट के शुभारंभ के अवसर पर बोलते हुए, वाटिकन के संचार और सम्प्रेषण माध्यम सचिवालय के अध्यक्ष मान्यवर दारियो विगानो ने कहा कि इन्सटेग्राम खाता खोलने का फैसला सन्त पापा फ्राँसिस के इस दृढ़ विश्वास का परिणाम है कि चित्रों में बहुत सी ऐसी बातें प्रकट हो जाती हैं जो शब्दों में नहीं कही जा सकती।

उन्होंने बताया कि इन्सटेग्राम खाते का उद्देश्य चित्रों द्वारा सन्त पापा फ्राँसिस के परमाध्यक्षीय काल की कहानी सुनाना है।








All the contents on this site are copyrighted ©.