2016-08-06 16:33:00

शरणार्थी ऑलम्पिक दल को संत पापा का संदेश


वाटिकन सिटी, शनिवार 6 अगस्त 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने रियो ओलंपिक गेम्स 2016 में भाग लेने वाले शरणार्थी ऑलम्पिक दल के प्रतिभागियों को एक पत्र प्रेषित कर शुभकामनाएं देते हुए प्रत्येक की सफलता की कामना की।

26 जुलाई को स्पानी भाषा में लिखे गये इस पत्र में उन सभी खिलाड़ियों के नाम अंकित हैं जो शरणार्थी हैं। 

संत पापा ने पत्र में प्रत्येक खिलाड़ी की सफलता की कामना करते हुए आशा व्यक्त की है कि उनकी वीरता एवं शक्ति को ऑलम्पिक खेलों में अभिव्यक्ति का अवसर मिले जो शांति एवं एकात्मता की पुकार को ऊर्जा प्रदान करेगा।

उन्होंने कहा, ″प्यारे भाइयो एवं बहनो, रामी अनिस, एक पुर बीएल, जेम्स नयंग कीएंगजिएक, योनास किनड, अंजेलिना नाडा लोहालिथ, रोस नाथिके लोकोनयेन, पौलो अमोतुन लोकोरो, यूसरा मारदिनी, पोपोले मिलेंगा और योलांदे बुकासा माबिका, मैंने आपकी टीम के बारे जानकारी प्राप्त की तथा आपके कुछ साक्षात्कारों को भी सुना जिसे कि मैं आपके जीवन एवं आकांक्षाओं के करीब आ सकूँ। मैं आप सभी का अभिवादन करता हूँ तथा रियो के ऑलम्पिक गेम में सफलता की शुभकामनाएँ देता हूँ।″ 

उन्होंने लिखा कि आप के माध्यम से मानव जाति यह समझ सके कि शांति सम्भव है तथा शांति के साथ सब कुछ पर विजय पाया जा सकता है जबकि युद्ध द्वारा सब कुछ नुकसान है।

संत पापा ने पत्र का समापन अपनी प्रार्थनाओं के आश्वासन से किया।

विदित हो कि ऑलम्पिक ग्रेम्स 2016 का उद्घाटन 5 अगस्त को रियो शहर में बड़े धूमधाम से हुआ। 








All the contents on this site are copyrighted ©.