2016-08-06 16:52:00

मानव जीवन के सम्मान को प्रोत्साहन हेतु ″हत्या मत करो″अभियान


फिलीपींस, शनिवार, 6 अगस्त 2106 (फिदेस): फिलीपींस की कलीसिया ने मानव जीवन के सम्मान को प्रोत्साहन देने हेतु ″हत्या मत करो″ अभियान जारी किया है तथा देश में अतिरिक्त न्यायिक सजाओं की लम्बी अवधि पर खेद प्रकट किया है।

ग़ैरसरकारी संगठनों के आँकड़े अनुसार विगत महीनों में करीब 400 से अधिक लोग इसके शिकार हुए हैं। कई लोगों का मानना है कि अतिरिक्त न्यायिक सजाओं की लम्बी अवधि के लिए नये राष्ट्रपति रोड्रीगो दूतेरते ही प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार हैं जिन्होंने सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था के सम्मान पर जोर दिया है जो अपराधियों पर, विशेषकर, मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने हेतु पुलिस पर दबाव डालती और उन्हें जागरूक रखती है।

अभियान मनिला में पिछले हफ़्ता जारी किया गया जिसका उद्देश्य है अतिरिक्त न्यायिक सजाओं की लम्बी अवधि के शिकार लोगों के परिवार वालों को एक साथ लाना।

फादर अतिलानो फजारदो ने परिवारों को यूखरिस्त में भाग लेकर प्रार्थना करने एवं मानव प्रतिष्ठा के प्रति जागरूकता लाने का निमंत्रण दिया।

फिलीपींस के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने पिछले दिनों पुलिस को सम्बोधित करते हुए एक अधिकारिक अपील जारी की है जिसमें उन्होंने मांग की है कि अपराधियों एवं मादक पदार्थों के तस्करों के साथ बर्ताव में ‘मानवता की रक्षा’ पर ध्यान दे।

अपील पत्र में कहा गया है कि ″पुलिस व्यक्ति को तभी मार सकती है जब उसके पास आत्मरक्षा अथवा किसी दूसरे व्यक्ति की रक्षा करने का कोई उपाय न हो। हत्या को नैतिक रूप से न्यायसंगत नहीं ठहराया जा सकता, यद्यपि हम इससे बचना चाहें।″ संदेश में इस बात पर खेद प्रकट करते हुए कि व्यक्ति को मार डालने के एवज में पुरस्कृत किया जाता है, बारम्बार दुहराया गया है कि सभी ख्रीस्तीय हर प्रकार की अतिसतर्कता पर ध्यान दे जहाँ चौकसी करने वाले लोग कानून के सम्मान किये बिना, दण्ड रहित आसानी से मार डालते हैं। पत्र में न्याय एवं कानून के सम्मान की मांग करते हुए अपील की गयी है कि सभी लोगों के जीवन के प्रति सम्मान की भावना रखी जाएं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.