2016-08-06 16:38:00

फादर टॉम सकुशल हैं, सुष्मा स्वराज


नई दिल्ली, शनिवार, 6 अगस्त 2016 (एशियान्यूज़): भारत के विदेश मंत्री सुष्मा स्वराज ने कहा है कि यमन में पाँच महीने पहले अपहरण के शिकार हुए सलेशियन पुरोहित टॉम उज़हून्नालिल सकुशल हैं जबकि दक्षिणी अरेबिया के अपोस्तोलिक विकर मोनसिन्योर पौल हिन्दर ने लोगों को सावधान किया है।

उन्होंने कहा है कि फादर टॉम का हमारे पास कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है हम केवल इतना जानते हैं कि कुछ हो रहा है हमारे पास कोई निश्चित साबुत नहीं है।

विदेश मंत्री सुष्मा स्वराज फादर टॉम के परिवार वालों से मुलाकात कर कहा कि भारत सरकार उनके छुटकारे हेतु हर सम्भव प्रयास कर रही है।

विदित हो कि 4 मार्च से ही फादर टॉम उजहून्नालिल जिहादियों के कब्जे में हैं जब यमन में 12 अन्य लोगों सहित मिशनरिस ऑफ चैरिटी की चार धर्मबहनों की हत्या की गयी थी। उसके बाद से केरल के 56 वर्षीय पुरोहित टॉम की कोई जानकारी प्राप्त नहीं की जा सकी है।

अपोस्तोलिक विकर ने स्पष्ट रूप से कहा है कि फा. टोम के साथ किसी का सीधा सम्पर्क नहीं हो पाया है अतः इसका कोई प्रमाण नहीं है कि वे सचमुच भले-चंगे हैं।

अपहरण के समय से ही फादर के बारे कई अफवाहें फैली रही हैं अपहरण के एक महीने के अंदर ही कहा जा रहा था कि पुण्य शुक्रवार के दिन फादर को प्रताड़ित किया गया। विगत जुलाई माह में एक वीडिया को फादर टॉम का वीडियो माना जा रहा था जिसमें एक व्यक्ति को सताया जा रहा था और उसकी शारीरिक स्थिति अत्यन्त दयनीय थी।

विदेश मंत्री सुष्मा स्वराज ने परिवार वालों से कहा कि विशेषज्ञ उन तस्वीरों एवं वीड़ियो की प्रामाणिकता की जाँच कर रहे हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.