2016-08-05 16:44:00

काथलीक संसदों द्वारा अनाथालय को दान


वाटिकन रेडियो, शुक्रवार,05 जुलाई 2016 (वीआर) काथलीक सदस्यों के संसदीय दल ने इस सप्ताह मंगलवार को धन्य मदर तेरेसा की धर्म बहनों द्वारा संचालित लियोंगवे के अनाथ आश्रम  हेतु खाद्य सामग्री दान किये।

संसद के सदस्यों की ओर से काथलीक समुदाय के नेता फ्राँसिस कासाईला ने मालावी राष्ट्रीय सभा में कहा कि ख्रीस्तीय के रुप में करुणा की जयन्ती वर्ष में वे भी अन्य काथलीक विश्वासियों की तरह दया के कामों का अंग बनना चाहते हैं।

प्रजातंत्र विकास पार्टी के प्रतिनिधि कासाईला ने कहा, “संत पापा फ्राँसिस ने इस वर्ष को करुणा की जयन्ती वर्ष घोषित किया है अतः संसद में काथलीक समुदाय के प्रतिनिधि स्वरूप में वे भी कुछ कार्य करने की चाह रखते हैं जिससे जरूरतमंदों की सहायता हो सके।” उन्होंने कहा कि पुरोहितों से विचार-विमार्श उपरान्त उन्होंने मिशनरी ऑफ चौरिटी धर्मसमाज की धर्म बहनों द्वारा चलाये जा रहे अनाथ आश्रम हेतु दान देने का निर्णय लिया।

उन्होंने कहा, “यह हमारी ओर से एक छोटा दान है। हमें पता है की संस्था को शुभचिंतकों और प्रतिष्ठित लोगों से एक बड़ी सेवा की आवश्यकता है क्योंकि उन्हें बच्चों की देख-रेख करनी है।”

संस्था समुदाय की सिस्टर सुपिरियर ने संसदों के नेक कामों हेतु धन्यवाद अदा करते हुए कहा, “एक समुदाय के रुप में हम काथलीक संसदों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने बच्चों के लिए अपना स्नेह प्रदर्शित किया है। जीवन ईश्वर का वरदान है अतः ये बच्चे ईश्वर के वरदान हैं जो भविष्य में हमारे नेता बनेंगे।” 








All the contents on this site are copyrighted ©.