2016-08-03 16:21:00

संत पापा द्वारा महिला उपयाजक के अभिषेक हेतु अध्ययन के लिए आयोग की स्थापना


संत पापा द्वारा महिला उपयाजक  के अभिषेक हेतु अध्ययन के लिए आयोग की स्थापना

वाटिकन सिटी, बुधवार,3 अगस्त 2016 (वीआर सेदोक) :  संत पापा फ्राँसिस ने महिला उपयाजक के गहन अध्ययन हेतु एक आधिकारिक आयोग की स्थापना की है। उन्होंने महाधर्माध्यक्ष लुईस फ्राँसिसको लादारिया फेरर येसु समाजी को आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। आयोग में विश्व के शैक्षणिक संस्थानों की छह महिलाएँ और छह पुरुष हैं।

आयोग के सदस्यों के नाम इस प्रकार हैः

अध्यक्ष- विश्वास के सिद्धांत हेतु परमधर्मपीठीय सचिव महाधर्माध्यक्ष लुईस फ्राँसिसको लादारिया फेरर येसु समाजी

सदस्यः परमधर्मपीठीय बाइबिल आयोग के सदस्य सिस्टर नूरिया कालदुख बेनागेस एमएछएसएफएन,

ला सपियेंज़ा विश्वविद्यालय तथा अगुस्तियानुम विश्वविद्यालय की प्रोफेसर फ्राँसिसका कुचीनी,

“सोफिया”  संस्थान विश्वविद्यालय के अध्यक्ष और अंतर्राष्ट्रीय ईशसास्त्र आयोग के सदस्य मोनसिंन्योर पियेरो कोदा

रोम के धर्माचर्या संस्थान “अगुस्तियानुम” और धर्माचर्या विज्ञान के प्रोफेसर फादर रोबर्ट दोदारो ओएसए

परमधर्मपीठीय "कोमिल्लास"  विश्वविद्यालय, मैड्रिड के कलीसियाई विज्ञान के प्रोफेसर फादर संतयागो माडरिगल तेराज़ास एसजे

परमधर्मपीठीय विश्वविद्यालय "अनोनियानुम" रोम की रेक्टर सिस्टर मेरी मेलोने एसएफए

 बॉन विश्वविद्यालय में सैधांतिक धर्मशास्त्र के सेवानिवृत प्रोफेसर और अंतर्राष्ट्रीय  धर्मशास्त्र आयोग के सदस्य फादर कार्ल-हिन्ज मेनके

परमधर्मपीठीय सलेसियन विश्वविद्यालय के कलीसियाई विज्ञान के प्रोफेसर फादर अइमाबेल मुसोनी एसडीबी

अंतर्राष्ट्रीय धर्मशास्त्र आयोग के सदस्य और एटुडेस धर्मशास्त्र संस्थान, ब्रुसेल के प्रोफेसर फादर बेर्नाड पोत्तियर एसजे

अंतर्राष्ट्रीय धर्मशास्त्र आयोग के सदस्य और विएना विश्वविद्यालय के आध्यात्मिक धर्मशास्त्र के प्रोफेसर, मेरियन स्क्लॉज़र

परमधर्मपीठीय ग्रेगोरियन विश्वविद्यालय, रोम के मौलिक धर्मशास्त्र के प्रोफेसर मिकेलीना तेनाचे

होफ़्सट्रा विश्वविद्यालय, हेम्पस्टीड, न्यू यॉर्क के प्रोफेसर फिलिस ज़गानो

विदित हो कि गत मई महीने रोम में धर्मसमाजियों की परमाधिकारियों की आम सभा सम्पन्न हुई। आम सभा के दौरान प्रतिभागियों ने संत पापा से मुलाकात की। बात-चीत के दौरान परमाधिकारियों ने कलीसिया में  महिला उपयाजकों के अभिषेक पर प्रश्न किया था। इस पर संत पापा ने पहली शताब्दी की कलीसिया में महिलाओं की सहभागिता को देखते हुए महिला उपयाजक अभिषेक पर अध्ययन करने के लिए एक आयोग स्थापित करने के इरादे को जाहिर किया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.