2016-08-03 15:44:00

विजयवाड़ा में गिरजाघर के विध्वंस हेतु विरोध प्रदर्शन


विजयवाड़ा, बुधवार 3 अगस्त 2016 (ऊकान) : विजयवाड़ा स्थित तारापेट में रविवार 31 जुलाई की रात को विजयवाड़ा नगर निगम (वीएमसी) के अधिकारियों द्वारा सड़क चौड़ीकरण परियोजना के तहत 100 वर्ष पुराने संत पेत्रुस महागिरजाघर के एक हिस्से को गिराने के विरोध में पुरोहितों और स्थानीय लोकधर्मियों ने प्रदर्शन किया।

सोमवार को वीएमसी अधिकारी जब विध्वंस की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए लौटे तो सैंकड़ों की संख्या में काथलिकों ने विरोध प्रदर्शन शुरु किया। वीएमसी के अधिकारियों ने संत पेत्रुस महागिरजाघर के एक हिस्से को तोड़ने की कोई सूचना नहीं दी थी।

वीएमसी अधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बुलडोज़र से महागिरजाघर के बड़े दीवार और उसी से संलग्न भवन को तोड़ दिया।

काथलिक अधिकारियों का कहना है कि 19 वीं सदी में निर्मित गिरजाघर देश की ऐतिहासिक धरोहर है अतः सड़क को चौड़ा करने के लिए रास्ता का रुख दूसरी ओर बदल देना चाहिए था।

गिरजासमिति के एक सदस्य सिमोन ने कहा, "गिरजाघर के इतिहास और महत्व को ध्यान में रखते हुए वीएमसी अधिकारियों को इसे अछूता छोड़ देना चाहिए जबकि उन्होंने गिरजाघर के अधिकारियों को सूचित किए बिना विध्वंस कार्य शुरु किया है।"

पल्ली प्रबंधन के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि वीएमसी के अधिकारियों ने महागिरजाघर को तोड़ने के दौरान वहाँ की कुछ मूर्तियों को भी नुकसान पहुँचाकर कथलिकों का अपमान किया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.