2016-08-02 10:51:00

फादर लोमबारदी राटसिंगर न्यास के नये अध्यक्ष नियुक्त


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 2 अगस्त 2016 (सेदोक): वाटिकन ने सोमवार को प्रकाशित किया कि दस वर्षों तक वाटिकन के प्रवक्ता तथा वाटिकन प्रेस कार्यालय के अध्यक्ष रहे येसु धर्मसमाजी  फादर फेदरीको लोमबारदी वाटिकन स्थित राटसिंगर न्यास के नये अध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं।

सोमवार को प्रकाशित किया गया कि वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन के पत्र द्वारा यह घोषणा की गई है कि फादर लोमबारदी को राटसिंगर न्यास की प्रशासनिक समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

राटसिंगर न्यास की स्थापना सन् 2010 में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा की गई थी। वाटिकन की विज्ञप्ति में कहा गया कि ईश शास्त्र एवं धर्मतत्वविज्ञान का गहन अध्ययन करने के इच्छुक  विश्व के कई छात्रों एवं विद्धानों की अभिलाषा को मूर्त रूप प्रदान करते हुए, स्वयं ईशशास्त्र के प्राध्यापक रह चुके, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने इस न्यास की आधारशिला रखी थी।

राटसिंगर न्यास के नवनियुक्त अध्यक्ष फादर फेदरीको लोमबारदी विगत 25 वर्षों से वाटिकन रेडियो के कार्यक्रम अध्यक्ष तथा महानिर्देशक पदों पर सेवारत रहे हैं। इसके अतिरिक्त, 2003 तक वे वाटिकन टेलिविज़न नेटवर्क के निर्देशक तथा सन् 2005 से 31 जुलाई 2016 तक वाटिकन के प्रवक्ता एवं वाटिकन प्रेस कार्यालय के निर्देशक भी रहे हैं।

वाटिकन स्थित राटसिंगर न्यास का उद्देश्य जोसफ राटसिंगर की भावना में ईशशाश्त्र के अध्ययन को प्रोत्साहन देना है। इसके लिये न्यास समस्त विश्व में व्याप्त विद्यार्थियों के लिये छात्रवृत्ति एवं सहायता एकत्र करता है।

इसके अतिरिक्त, वाटिकन का राटसिंगर न्यास प्रशिक्षण सत्रों, सम्मेलनों, कार्य शिविरों तथा गुरुकुलों में ईशशास्त्र के प्रशिक्षण को भी प्रोत्साहन एवं आर्थिक समर्थन देता है। यह धन अधिकांशतः जोसफ राटसिंगर द्वारा रचित 100 से अधिक पुस्तकों की रॉयल्टीसे आता है।

एक वकतव्य में न्यास ने कहा कि उसकी समस्त वैज्ञानिक गतिविधियाँ एवं कल्याणकारी सेवा सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया एवं उसके परमाध्यक्ष सन्त पापा की सेवा में अर्पित है।

यह भी बताया गया कि राटसिंगर न्यास के पूर्वाध्यक्ष मान्यवर जुसेप्पे स्कोत्ती थे जिन्होंने 31 जुलाई सन् 2016 को अपना कार्यकाल पूरा कर लिया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.