2016-08-02 13:26:00

केरल के नैयाटिनकारा पल्ली में रक्त दान शिविर का आयोजन


तिरुवनंतपुरम, मंगलवार, 2 अगस्त 2016 (ऊकान) : तिरुवनंतपुरम जिले के नैयाटिनकारा संत अंतोनी पल्ली में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। रक्त दाता ज्यादातर पल्ली के विश्वासी हैं और रक्तदान पल्ली के लिए एक भेंट है।

तिरुवनंतपुरम से 25 किलो मीटर दूर स्थित नैयाटिनकारा संत अंतोनी पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर वालसालन जोस ने ऊका समाचार से कहा कि हमारी पल्ली में  लोग बहुत सारी चीजें उदारतापूर्वक दान करते हैं। पल्ली में निर्णय लिया गया कि वे रक्त दान देकर जरुरतमंदों की मदद करेंगे। अतः 14 जून विश्व रक्तदान दिवस के दिन रक्तदान शिविर लगाया गया था। रक्तदाताओं का विश्वास है कि रक्तदान एक नेक काम है।

रक्तदाता प्रसन्ना कुमारी ने कहा, "यह एक उदार कार्य है। उनका विश्वास है कि रक्तदान करने से येसु उन्हें अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करेंगें।"

फादर जोस ने बताया कि रक्तदान इच्छुक व्यक्ति पल्ली में अपना नाम पंजीकृत कराते हैं। हर सौ आवेदकों की स्वास्थ्य और ऱक्त जाँच के बाद योग्य व्यक्तियों का चुनाव किया जाता है। महीने में एक बार शहर के अस्पताल से चिकित्सा दल आकर उनका रक्त लेते हैं। प्रतिएक व्यक्ति 350 से 450 मिली लीटर तक रक्त दान करता है।

श्री चित्रा थिरूनल चिकित्सा विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान की वैज्ञानिक पी वी सुलोचना ने बताया,"इस शिविर में अधिक महिलाएँ रक्तदान करने आ रही हैं। अन्य शिविरों में 5 प्रतिशत महिलाएं आती हैं पर यहाँ 10 प्रतिशत से भी ज्यादा हैं। यहाँ उनकी प्रतिक्रिया अच्छी है। "

फादर जोस ने कहा कि संत पापा फ्राँसिस द्वारा घोषित करुणा के जुबली वर्ष को हमारी पल्ली इस प्रकार मना रही है। हालांकि, रक्तदान सिर्फ काथलिकों तक सीमित नहीं है कोई भी इच्छुक व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.