2016-07-30 17:15:00

संत पापा ने संत फाओस्तीना को समर्पित प्रार्थनालय में प्रार्थना की


क्राकोव, शनिवार, 30 जुलाई 2016 (वीआर सेदोक) : संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार, 30 जुलाई को क्राकोव के ईश्वरीय करुणा को समर्पित पुण्यस्थानों की भेंट की। सबसे पहले वे संत फाओस्तीना को समर्पित प्रार्थनालय गये। वहाँ दया की माता मरियम धर्मसमाज की सर्वोच्च अधिकारिणी और समुदाय ने संत पापा का स्वागत किया। वहाँ उन्होंने दिव्य करुणा के एक बड़े तस्वीर की आशीष दी और संत फाओस्तीना की समाधि के सामने मौन प्रार्थना की।उन्होंने धर्मसमाज के अतिथ्यालय टिप्पणी पुस्तिका पर हस्ताक्षर किया और स्पानी भाषा में लिखा, “मैं बलिदान नहीं दया चाहता हूँ।”

 समुदाय में धर्मबहनों से मुलाकात के बाद संत पापा ईश्वरीय करुणा को समर्पित गिरजाघर के छत से मेल-मिलाप संस्कार ग्रहण करने हेतु जमा हुए युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “आज, प्रभु ने हमें अपनी करुणा को अनुभव करने का अवसर दिया है।आप येसु से कभी अपने आप को दूर न रखें! हमारे पापों और असफलताओं की वजह से हमें ऐसा लगता है कि हम सबसे खराब हैं पर इसी रुप में वे हमें स्वीकार करते हैं जिससे हमारे द्वारा उनकी दया फैलती जाये। आज के दिन का लाभ उठाते हुए प्रभु येसु की दया को ग्रहण करें।" अपने संबोधन के अंत में संत पापा ने युवाओं के साथ “प्रणाम मरिया” प्रार्थना का पाठ किया।

ईश्वरीय करुणा को समर्पित गिरजाघर की भेंट के दौरान संत पापा ने दया की जयंती वर्ष हेतु स्थापित ईश्वरीय करुणा को समर्पित महागिरजाघर के पवित्र द्वार से प्रवेश किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.