2016-07-27 13:48:00

संत पापा की पोलैंड यात्रा से खास उम्मीदें, राजदूत कोतान्सकी


वाटिकन सिटी, बुधवार,27 जुलाई 2016 (वीआर सेदोक) : "मुझे यकीन है कि दुनिया भर से युवा अपने साथ बहुत कुछ लाएंगे और वापस अपने साथ बहुत कुछ ले जाएंगे। मध्य पूर्व से अफ्रीका के लिए प्यार और साहस का संदेश तथा पोलैंड वासियों का आतिथ्य भी।

उक्त बातें वाटिकन में पोलैंड के लिए राजदूत जानुस्ज कोतान्सकी ने विश्व युवा दिवस पर संत पापा फ्राँसिस की क्राकोव य़ात्रा के अवसर पर अपनी आशा प्रकट करते हुए कही।

राजदूत ने कहा संत पापा की पोलैंड यात्रा से बहुतों की अनेक उम्मीदें हैं। संत पापा ने भी एक मुलाकात के दौरान उनसे कहा था कि वे न केवल पश्चिमी यूरोप के युवाओं से  लेकिन मध्य यूरोप, पूर्वी यूरोप, यूक्रेन, मध्य पूर्व देशों और दुनिया भर के युवाओं से मिलने के लिए उत्सुक हैं।

राजदूत कोतान्सकी ने कहा, “पोलैंड के लोग पापा फ्रांसिस से बहुत प्रेम करते हैं हालांकि वे उन्हें सिर्फ टीवी के माध्यम से और कुछ तीर्थयात्रियों द्वारा जानते हैं जिन्होंने रोम की यात्रा की है। उनका कहना है कि वे संत पापा जोन पोल द्वितीय के समान हैं।”

राजदूत ने यकीन के साथ कहा, “कुछ दिनों संत पापा के साथ रहकर उनके प्रेम का अनुभव और पोलैंड में यूरोप और दुनिया भर से आये युवाओं की आकांक्षाए आपस में मिलेंगी और इसका परिणाम महान होगा।”








All the contents on this site are copyrighted ©.