2016-07-27 12:38:00

विश्व युवा दिवस हेतु पोलैंड रवाना हुए संत पापा


वाटिकन सिटी, बुधवार, 27 जुलाई 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने करुणा की भूमि पोलैंड की, अपनी पाँच दिवसीय प्रेरितिक यात्रा की शुरूआत करते हुए बुधवार 27 जुलाई को फ्यूमिचिनो हवाई अड्डे से, रोम समयानुसार दो बजे पोलैंड रवाना हुए।

प्रेरितिक यात्रा शुरू करने के पूर्व अपनी आदत अनुसार वे 26 जुलाई की संध्या, रोम स्थित मरिया मेजर महागिरजाघर जाकर रोम की संरक्षिका माता मरियम से आशीर्वाद ग्रहण किया तथा पोलैंड की यात्रा एवं विश्व युवा दिवस की सफलता हेतु प्रार्थना की।

संत पापा के 27 से 31 जुलाई तक पोलैंड यात्रा का मुख्य उद्देश्य है, 31वें विश्व युवा दिवस का संचालन, क्राकोव में ऑस्विच के नाजी कॉन्सेंट्रेशन कैंप का दौरा तथा पोलैंड कलीसिया की स्थापना की 1050वीं वर्षगाँठ पर चेस्तोकोवा में मरियम तीर्थ पर समारोही ख्रीस्तयाग।

उधर पोलैंड के क्राकोव में संत पापा के स्वागत हेतु लोगों में बड़ी उत्सुकता है।

क्राकोव समाचार पत्र ‘गज़ेता क्राकोस्का’ के प्रथम पन्ने पर ‘स्वागतम संत पापा’ शीर्षक के साथ संत पापा फ्राँसिस की बड़ी तस्वीर छापी गयी है तथा नौ अन्य पन्नों को संत पापा एवं विश्व युवा दिवस के लिए समर्पित किया गया है। विश्व युवा दिवस के उद्घाटन को बहुत ही सकारात्मक रूप में दर्शाते हुए युवाओं, ख्रीस्तयाग एवं वेदी इत्यादि के तस्वीर लगाये गये हैं। 

ज़ेन्निक पोलस्की नामक एक अन्य समाचार पत्र में पहले पन्ने पर युवाओं एवं विश्व युवा दिवस के क्रूस की तस्वीर के साथ लिखा है ″क्राकोव आनन्द एवं प्रार्थना से पूर्ण, अब मात्र संत पापा फ्राँसिस का इंतजार है।″

विश्व युवा दिवस आयोजन समिति के महासचिव फा. ग्रेगोरी सुकोदोलस्की ने वाटिकन रेडियो से कहा कि अब कुछ ही घंटों के बाद संत पापा फ्राँसिस मुख्य घटना 31वें विश्व युवा दिवस को मनाने हेतु क्राकोव की धरती पर पाँव रखेंगे। संत पापा जोन पौल द्वितीय की पुण्य भूमि में अब हज़ारों युवा पहुँच चुके हैं तथा यहाँ उत्सव एवं भाईचारा का माहौल है।

संत पापा पोलैंड की यात्रा समाप्त कर रविवार 31 जुलाई को वापस रोम लौटेंगे। वे संध्या 8.25 बजे फ्यूमिचिनो हवाई पहुँचेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.