2016-07-27 16:03:00

ब्राऊन्सविल्ले के युवाओं के लिए संत पापा फ्रांसिस का वीडियो संदेश


वाटिकन सिटी, बुधवार, 27 जुलाई 2016 (वीआर सेदोक) : संत पापा फ्रांसिस ने मंगलवार 26 जुलाई को अमेरिका के ब्राऊन्सविल्ले धर्मप्रांत के युवाओं के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है।

ब्राऊन्सविल्ले धर्मप्रांत मैक्सिको की सीमा पर स्थित है और संयुक्त राज्य अमेरिका के सबसे गरीब क्षेत्रों में से एक माना जाता है। युवाओं की सभा का आयोजन पल्ली की संरक्षिका संत अन्ना के पर्व दिवस पर एवं पोलैंड के क्राकोव में आयोजित विश्व युवा दिवस को देखते हुए किया गया था।

संत पापा ने अपने वीडियो संदेश में कहा, प्रिय ब्राऊन्सविल्ले धर्मप्रांत के युवाओ, आप येसु की नानी संत अन्ना का उत्सव मनाने जमा हुए हैं। मैं जानता हूँ कि आप टेक्सस में जमा हुए हैं जो मेक्सिको और लतीनी अमेरिका के बहुत करीब है। मुझे ये भी पता है कि आप क्राकोव में आयोजित विश्व युवा दिवस में आध्यात्मिक तौर से जुड़े रहने के लिए जमा हुए हैं। मैं आप लोगों के समीप रहना चाहता हूँ और यह बताना चाहता हूँ कि आप हमेशा क्षितिज की ओर देखें। जीवन की कोई चीज आपके और क्षितिज के बीच दीवार न बने। साहस के साथ सदा आगे बढ़ते जायें। साथ ही, आप अपने माता-पिता और पूर्वजों से प्राप्त विरासत को पीछे लौटकर देखना न भूलें विश्वास की विरासत अब आपके हाथों में है जो आपको आगे बढ़ाएगा।

संत पापा ने युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा, “युवाओ, अपनी जिन्दगी को पूर्णरुप से खुशी के साथ जीयो। दुसरों की भलाई करो। आज जीवन के खेल में विकल्प के लिए कोई जगह नहीं है, या तो आप टीम में हैं या आप बाहर हैं।”

संत पापा ने उनकी विशेष बुलाहट को इंगित करते हुए कहा कि ईश्वर उनके जीवन को बदलना चाहते हैं। वे उन्हें फलप्रद बनाना चाहते हैं। इस दया के वर्ष में ईश्वर उन्हें दया से भर देना चाहते हैं जिससे कि वे दुसरों के प्रति दया दिखा सकें। ईश्वर उन्हें खुश रहने के लिए बुलाते हैं अतः आगे बढ़ने से न डरें और जीवन को पूरे उत्साह के साथ जीयें।








All the contents on this site are copyrighted ©.