2016-07-27 17:30:00

पोलैंड यात्रा के दौरान विभिन्न देशों के नाम संत पापा का तार संदेश


विमान, बुधवार, 27 जुलाई 2016 (वीआर सेदोक): पोलैंड की यात्रा हेतु संत पापा फ्राँसिस अल इतालिया विमान द्वारा 27 जुलाई को रोम के फ्यूमिचिनो हवाई अड्डे से क्राकाव रवाना हुए। उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान उन सभी देशों को तार संदेश भेजा जिन देशों के ऊपर से होकर वे उड़ान भरे।

संत पापा ने इटली के राष्ट्रपति मत्तारेल्ला सेरजो ने नाम संदेश में देश की जनता के प्रति शांति एवं समृद्धि की कामना करते हुए लिखा, ″विश्व युवा दिवस के अवसर पर जब मैं पोलैंड की यात्रा कर रहा हूँ, मुझे विश्व भर के युवाओं से मुलाकात करने की तीव्र अभिलाषा है जो एक विशेष सभा में विश्वास एवं भाईचारा के चिन्ह के रूप में एकत्रित हैं।″ उन्होंने इटली के सभी नागरिकों का अभिवादन करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दी तथा उनके लिए ईश्वर से शांति एवं समृद्धि की कामना की।″

संत पापा ने क्रोवेशिया, स्लोवाकिया, ऑस्ट्रिया, उँगेरिया, स्लोवेनिया के नागरिकों का अभिवादन करते हुए कहा, ″पोलैंड की प्रेरितिक यात्रा पर आपके देश से होकर पार होते हुए मैं आप सभी का हार्दिक अभिवादन करता हूँ। मैं प्रार्थना करता हूँ कि सर्वशक्तिमान ईश्वर देश के सभी नागरिकों पर शांति एवं कुशलता की आशीष प्रदान करे।″








All the contents on this site are copyrighted ©.