2016-07-26 14:57:00

संत पापा पोलैंड के धर्माध्यक्षों के साथ औपचारिक प्रवचन के बदले निजी बैठक के पक्ष में


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 26 जुलाई 2016 (वी आर सेदोक) : संत पापा फ्रांसिस ने अपनी पोलैंड प्रेरितिक यात्रा के पहले दिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार पोलैंड के धर्माध्यक्षों के साथ अधिकारिक प्रवचन को स्थगित करने का फैसला किया है उसके स्थान पर एक निजी बैठक होगी जिसके दौरान संत पापा और धर्माध्यक्ष एक दूसरे की सुन सकें और पूरी स्वतंत्रता के साथ बातचीत कर सकें।

वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक फादर फेदरिको लोम्बार्दी ने वाटिकन रेडियो से बातचीत करते हुए बताया कि संत पापा की इच्छा है कि धर्माध्यक्षों के साथ उनकी मुलाकात सरल और स्वाभाविक हो जिससे कि वे अपने विचारों का आदान-प्रदान कर सकें और सवाल पूछने के लिए स्वतंत्र महसूस करें।

 फादर लोम्बार्दी ने बताया कि वास्तव में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है संत पापा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे अपनी प्रेरितिक यात्रा के दौरान स्वाभाविक मुलाकात और बातचीत को ज्यादा पसंद करते हैं। संत पापा का धर्माध्यक्षों को एक लम्बे-चौड़े भाषण के साथ संबोधन करने का इरादा नहीं है पर वे उनसे बातें करना चाहते हैं उनकी बातें सुनना चाहते हैं और उनके द्वारा पूछे गये प्रश्नों का जवाब शांतिपूर्ण माहौल में देना चाहते हैं। अतः यह निर्णय लिया गया है कि एक भाईचारे माहौल में आयोजित मुलाकात का कोई टीवी द्वारा सीधा प्रसारण नहीं होगा।

फादर लोम्बार्दी ने भी याद किया कि संत पापा ने संयुक्त राज्य अमेरिका, मैक्सिको, क्यूबा, अफ्रीका और लैटिन अमेरिकी देशों के दौरे में और इताली धर्माध्यक्षों के सम्मेलन में भी यही चुनाव किया था।

फादर लोम्बार्दी ने निष्कर्ष में कहा कि संत पापा जब पारिवारिक माहौल में स्वाभाविक मुलाकात और बात-चीत करना चाहते हैं तो वे मीडिया की अनुपस्थिति को पसंद करते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.