2016-07-26 15:29:00

कैंसर पीड़ित युवा, संत पापा और विश्व युवा दिवस के युवाओं के साथ


रोम, मंगलवार, 26 जुलाई 2016 (वीआर सेदोक): रोम स्थित पीटर पैन ओनलुस संगठन के अध्यक्ष जॉन लेओ ने संत पापा फ्राँसिस को कैंसर से पीड़ित बच्चों एवं युवाओं के साथ संत पापा जॉन पौल द्वितीय की कब्र पर प्रार्थना हेतु निमंत्रण दिया है।

ज्ञात हो कि पीटर पैन ओनलुस एक ऐसा संगठन हो जो कैंसर से पीड़ित बच्चों एवं युवाओं का स्वागत करता तथा उन्हें एक उचित माहौल प्रदान करता है जहाँ वे अपनी बीमारी से संघर्ष कर सकें।

पत्र में जॉन लेओ ने आग्रह किया है कि 27 जुलाई को विश्व युवा दिवस हेतु पोलैंड की यात्रा शुरू करने के पूर्व संत पापा उनके साथ संत पापा जॉन पौल द्वितीय की कब्र पर अर्पित ख्रीस्तयाग एवं रोजरी प्रार्थना में उनके साथ शामिल हों।

कैंसर पीड़ित बच्चे संत पापा से यह भी आग्रह करते हैं कि वे उन्हें तथा उनके परिवारों को विश्व युवा दिवस में युवाओं के बीच लेकर जायें ताकि संत पापा जोन पौल द्वितीय की मध्यस्थता द्वारा उन्हें स्वास्थ्यलाभ प्राप्त हो।

ख्रीस्तयाग का अनुष्ठान जारिक चेलेकी करेंगे जिसके द्वारा संगठन के सभी सदस्य विश्व युवा दिवस में शामिल होंगे। समारोह के दौरान दो मोम बतियाँ जलायी जायेंगी एक करुणावान येसु के आदर में तथा दूसरा संत पापा जोन पौल द्वितीय के सम्मान में।

28 से 31 जुलाई तक प्रातः 9.30 बजे पीटर पैन ओनलुस संगठन के सभी सदस्य एवं उनके परिवार के प्रियजन उसी स्थान पर, क्राकोव में संत पापा फ्राँसिस के साथ मिलकर मध्यस्थ प्रार्थना द्वारा सभी बीमार बच्चों एवं युवाओं के लिए प्रार्थनाएँ अर्पित करेंगे।

विदित हो कि स्वयं सेवक संगठन पीटर पैन ऑनलुस सन् 2000 से ही कैंसर पीड़ित बच्चों एवं युवाओं को मुफ्त सेवा प्रदान कर रहा है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.