2016-07-25 16:14:00

क्राकोव में विश्व युवा दिवस की तैयारी चरम पर


क्राकोव, सोमवार, 25 जुलाई 2016 (एशियान्यूज): क्राकोव में विश्व युवा दिवस की तैयारी चरम पर है। शहर में संत पापा फ्राँसिस के स्वागत हेतु तैयारियाँ ज़ोरों से हो रही हैं।

विश्व युवा दिवस हेतु क्राकोव के प्रवक्ता दोनाता अबदेलमौला ने वाटिकन रेडियो से कहा, ″समस्त क्राकोव को देखकर हम यह अंदाज लगा सकते हैं कि विश्व युवा दिवस अति निकट है। मिसरीकोरदिया परिसर जहाँ संत पापा ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे लगभग सब कुछ तैयार हो चुका है। यह बहुत अधिक परिष्कृत नहीं है क्योंकि हम संत पापा की आध्यात्मिकता को ध्यान में रखने का प्रयास कर रहे हैं। यह सादा है किन्तु सुन्दर।″

दूसरी बात जिसपर उन्होंने ध्यान आकृष्ट किया वह है ″दिव्य करुणा तीर्थस्थल ″। उन्होंने कहा कि विश्व युवा दिवस का आध्यात्मिक केंद्र ‘दिव्य करुणा का तीर्थस्थल’ होगा।

दोनाता ने कहा कि युवाओं के लिए आयोजित इस अवसर में भाग लेने हेतु दुनिया भर से युवा क्राकोव आ रहे हैं। बिना नामांकन के भी युवा पहुँच रहे हैं जिससे लगता है कि शहर में अंतिम समय में युवाओं की बाढ़ सी आ जायेगी।

उन्होंने जानकारी दी कि अब तक में कुल 5,60,000 युवाओं का नामांकन हो चुका है। उम्मीद की जा रही है कि उद्घाटन के समय लगभग 5 लाख तीर्थयात्री उपस्थित होंगे जबकि शुक्रवार को क्रूस रास्ता के समय यह संख्या बढ़कर 8 लाख हो सकती है एवं रात्रि जागरण प्रार्थना के दौरान यह संख्या बढ़कर 10 लाख भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि मिसरीकोरदिया परिसर में संत पापा द्वारा अर्पित ख्रीस्तयाग में भाग लेने वालों की संख्या अनुमानतः 1.5 से 1.8 मिलियन तक पहुँच सकती है। 

क्राकोव के प्रवक्ता ने कहा कि नीस, ब्रासेल्स एवं जर्मनी में हाल के दिनों में हुए हमलों के मद्देनजर  सुरक्षा अत्यन्त कड़ी कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि विश्व युवा दिवस के मुख्य कार्यक्रमों में  सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी। 

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा, ″आरम्भ से ही हम धर्मप्रांत एवं समस्त क्राकोव में विश्व युवा दिवस की तैयारी सरकार एवं स्थानीय अधिकारियों तथा सुरक्षा बलों की सहायता से अच्छी तरह करने का प्रयास कर रहे हैं।″

दोनाता ने कहा कि न केवल यूरोप में कई घटनाओं के बावजूद संख्या में कमी नहीं आयी है बल्कि हमने युवाओं के बीच आपस में एकात्मता की भावना देखी है। हमने विश्व भर से कई ऐसी घोषणाएँ प्राप्त की जिसमें युवा और अधिक निमंत्रित किये जाने का अनुभव करते हैं ताकि अपने विश्वास का साक्ष्य दे सकें।

ज्ञात हो कि विश्व युवा दिवस, 26 से 31 जुलाई तक क्राकोव में सम्पन्न होगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.