2016-07-23 16:37:00

म्यूनिख में गोलीबारी: हमलावर समेत 10 की मौत


म्यूनिख, शनिवार, 23 जुलाई 2016 (सीएनएन): जर्मनी के पुलिस ने कहा है कि म्यूनिख के एक शोपिंग मॉल में शुक्रवार को हुए गोलाबारी में हमलावर समेत नौ लोगों की मौत हो गयी है जबकि 16 लोग घायल हो गये हैं।

पुलिस प्रमुख हुबेरतुस अंद्रेय ने कहा कि इस घटना में पुलिस तीन लोगों पर संदेह करते हुए हमलावरों की खोज कर रही है जिसमें से एक पुलिस के साथ मुटभेड़ में खुद को ओलेम्पिया शोपिंग मॉल के निकट मार दिया। 

गोलीबारी करने वाला हमलावर 18 साल का जर्मनी और ईरान की दोहरी नागरिकता वाला व्यक्ति था और वह इस शहर में कई वर्षों से रह रहा था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ हमलावर अकेला था और पुलिस उसे पहले से नहीं जानती थी। किसी आतंकी दल ने आक्रमण की जिम्मेदारी अब तक नहीं ली है। हताहत होने वालों में कई बच्चे शामिल हैं।

हमला की यह घटना उस समय आयी है जब हाल के आतंकी हमलों के कारण यूरोप में कड़ी सतर्कता बरती जा रही है।

इसी सप्ताह जर्मनी के एक ट्रेन में एक युवक ने पाँच लोगों पर चाकू द्वारा वार किया था तथा आठ दिनों पूर्व फ्राँस के नीस में लॉरी द्वारा भीड़ पर हमले में 84 लोगों की मौत हो गयी थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.