2016-07-22 17:14:00

म्यांमार के प्रतिनिधियों का विश्व युवा दिवस हेतु पोलैण्ड पलायन


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 22 जुलाई 2016 (सेदोक) म्यांमार के 17 युवाओं का एक दल चार पुरोहितों के साथ 18 जुलाई को योंगोन शहर से 31वें विश्व युवा दिवस में सहभागी होने हेतु पोलैण्ड रवाना हुआ।

म्यांमार काथलीक धर्माध्यक्षीय कार्यलय और युवाओं के अध्यक्ष, धर्माध्यक्ष फ्राँसिस दाव तेंन ने कहा, “यह सम्मेलन युवाओं को अपनी संस्कृति और आध्यात्मिक अनुभवों को एक दूसरे के साथ साझा करने का अवसर प्रदान करेगा जिसे वे अपने व्यक्तिगत जीवन और विभिन्न धर्मप्रान्तों के समुदायों के साथ साझा कर पायेंगे।”

उन्होंने प्रतिनिधि दल से अनुरोध किया कि वे विश्व युवा सम्मेलन के दौरान “म्यांमार में शांति और विधि व्यवस्था स्थापना हेतु प्रार्थना करें।”

युवाओं के संचालक फादर एह खाव हेतो ने प्रतिभागी युवाओं हेतु चार दिवसीय आध्यात्मिक तैयारी का एक कार्यक्रम संचालित किया।

ज्ञात हो कि क्राकोवा जो संत पिता जोन पौल द्वितीय की जन्म भूमि है जिन्होंने सन् 1985 में विश्व युवा दिवस की शुरूआत की, 31वें विश्व युवा दिवस सम्मेलन हेतु पूरे विश्व से करीब 2.5 लाख युवाओं के सहभागी होने की संभावना है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.