2016-07-22 17:22:00

मालुला में सीरिया सिस्टरों के अपहरण के जुर्म में तीन लोगों को गिरफ्तारी का वारंट


बेरुत शुक्रवार, 22 जुलाई (फिदेस) लेबनान के सैन्य अभियोक्ता, फादी सावान ने बुधवार 20 जुलाई को सीरिया के संत तेकला मठ की सिस्टरों के अपहरण के जुर्म में तीन लोगों के विरुद्ध गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। साएर-ए अमान सकाफ और मुस्ताफा एज्जादीन दो लोगों को हथियार तस्करी और उग्रवादी गतिविधियों के मामले में पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है। 

ग्रीक ऑराथोडक्स की तेरह सिस्टारों, जिन्हें उनके मठ संत तेकला से बंधक की घटना ने अन्तराष्ट्रीय संचार माध्यमों का ध्यान दिसम्बर 2013 में अपनी ओर खींचा था। सिस्टरों के साथ उनके तीन सहयोगियों को उनके मठ से 2 दिसम्बर को आरसद विरोधी गुटों ने अपहरण कर लिया गया था। अपहर्तों की रिहाई 9 मार्च सन् 2014 को लेबानान के उत्तरी पूर्वी शहर आरसद में हुई।

ज्ञात हो की ये घटना विश्व के प्राचीनतम उन शहर में से है जहाँ ख्रीस्तीयों की संख्या अधिकतर जो अब भी येसु ख्रीस्त की भाषा अरामाईक बोला करते हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.