2016-07-21 16:01:00

फैसलाबाद में विश्व युवा दिवस पर क्रूस की तीर्थयात्रा


फैसलाबाद, बृहस्पतिवार, 21 जुलाई 2016 (एशियान्यूज़): पाकिस्तान के फैसलाबाद में विश्व युवा दिवस को, धर्मप्रांत के सभी पल्लियों में युवाओं द्वारा क्रूस की तीर्थयात्रा द्वारा मनाया जाएगा। यह घोषणा धर्माध्यक्ष जोसेफ अर्शद के संदेश में की गयी है जिसमें संत पेत्रुस एवं संत पौलुस महागिरजाघर में 22 जुलाई को, समारोही ख्रीस्तयाग में जारानवाला पल्ली के युवाओं को क्रूस सौंपा जायेगा।

संदेश में कहा गया है कि यह क्रूस सालभर एक पल्ली से दूसरी पल्ली में घुमाया जायेगा तथा प्रत्येक पल्ली के युवा उसे स्वीकार कर, उसका सम्मान करने हेतु दो सप्ताह अपने पास रखेंगे। इसका समापन संत थॉमस लघु गुरूकुल में किया जाएगा। इस अवसर पर पाकिस्तान एवं विश्व में पुरोहिताई हेतु बुलाहट के लिए प्रार्थना की जायेगी।

संदेश में धर्माध्यक्ष ने याद किया है कि विश्व युवा दिवस जो पोलैंड के क्राकोव में मनाया जाएगा वह संत पापा जोन पौल द्वितीय की पुण्य भूमि है। पाकिस्तान में जिस क्रूस को विभिन्न पल्लियों में तीर्थ हेतु लिया जाएगा वह विश्व युवा दिवस के क्रूस का प्रतीक है जो हमें स्मरण दिलाता है कि येसु ख्रीस्त ने क्रूस पर अपना पवित्र लोहू बहाकर हमारे आदि पाप के दाग को धोया। अतः युवाओं को ख्रीस्त के क्रूस पर गर्व करना चाहिए जिन्होंने ईश्वर के साथ मानव जाति का मेल कराया।

संदेश में कहा गया है कि हम क्रूस की आराधना करते हैं क्योंकि यह ख्रीस्त के बलिदान का चिन्ह है उनके दुःखभोग, मृत्यु तथा ईश्वर के साथ मानव के मेल-मिलाप की शक्ति का चिन्ह है। इसी क्रूस पर उठाये जाकर ख्रीस्त ने हमारी आत्मा पर प्राचीन नागिन के जहरीले डंक से हमें चंगा किया। उनका क्रूस पिता के पास पहुँचने एवं उनके अनन्त महिमा में सहभागी होने की सीढ़ी है।

ख्रीस्त का दुःखभोग, मृत्यु एवं पुनरुत्थान हमारे विश्वास का रहस्य है। प्रत्येक यूखरिस्त बलिदान में हम इसी विश्वास की घोषणा करते है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.