2016-07-20 15:25:00

जीवन में दया को धारण करें : संत पापा फ्रांसिस


वाटिकन सिटी, बुधवार, 20 जुलाई 2016 (सेदोक) : संत पापा फ्रंसिस ने मंगलवार 19 जुलाई को दोमिनिकन धर्मसमाज के फादर जेनरल के नाम एक तार संदेश भेजा जो वर्तमान में इटली के बोलोनिया शहर में प्रोविंसियलों की आम सभा का संचालन कर रहे हैं।

इस आम सभा का आयोजन करुणा के जयंती वर्ष के दौरान तथा संत पापा ओनोरियुस तृतीय द्वारा धर्मसमाज के अनुमोदन की 800 वीं वर्षगांठ के अवसर पर किया गया है।

संत पापा फ्रांसिस की ओर से भेजे गये तार संदेश में राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो परोलीन ने कहा कि संत पापा ने आम सभा के प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए आशा व्यक्त की है कि सभी दोमिनिकन पुरोहित अपने संस्थापक संत दोमिनिक की विरासत और धर्मसंघ के कारिसम आध्यात्मिक साधना में खुद को फिर से समर्पित करें। संत दोमिनिक "दया और क्षमा के अथक प्रेरित, गरीबों के प्रति दयालु और सच्चाई के प्रबल समर्थक थे।" संत पापा ने सभी दोमिनिकन पुरोहितों से आग्रह किया कि वे जीवन में दया को सहर्ष स्वीकारते हुए इसे धारण करें तथा इसकी गवाही दें। 

अपने संदेश के अंत में संत पापा ने पूरे दोमिनिकन धर्मसंघ के सदस्यों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे ईश्वर की कोमलता और निकटता के संकेत बनें जिससे कि धर्मसंघ एकजुटता, प्रेम, और क्षमा की महता की पुनःखोज कर सके।








All the contents on this site are copyrighted ©.