2016-07-19 11:41:00

नीस के नेताओं को मदद की पेशकश


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 19 जुलाई 2016 (सेदोक): फ्राँस में आतंकवाद से त्रस्त नीस शहर के नेताओं को टेलीफोन कर सन्त पापा फ्राँसिस ने उनसे पूछा है कि विगत सप्ताह के आतंकवादी आक्रमण के मद्देनज़र वे किस प्रकार की मदद प्रदान कर सकते हैं। इस हमले में 84 लोग मारे गये थे तथा सैकड़ों घायल हो गये थे। कई लोग अभी भी लापता हैं। 

रविवार सन्ध्या सन्त पापा फ्राँसिस ने अचानक फ्राँस में निवास करनेवाले इताली लोगों के राष्ट्रीय संघ "आमितिये फ्राँस इतालिये" के शीर्ष पाओलो चेल्ली तथा नीस शहर के नगराध्यक्ष क्रिस्टियन एस्त्रोसी को फोन किया।   

पाओलो चेल्ली ने वाटिकन रेडियो को बताया कि सन्त पापा ने सन्ध्या सात बजे फोन कर फ्रेच भाषा ठीक तरह न बोल पाने के लिये क्षमा याचना की। उन्होंने बताया कि सबसे पहली बात जो सन्त पापा ने पूछी वह थी, "मैं क्या मदद कर सकता हूँ? और फिर, उन्होंने वादा किया कि शीघ्रातिशीघ्र वे आतंकवादी हमले का शिकार बने लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे।" 

नीस शहर के नगराध्यक्ष क्रिस्टियन एस्त्रोसी से भी सन्त पापा फ्राँसिस ने टेलीफोन पर बातचीत की। एस्त्रोसी ने वाटिकन रेडियो से कहा कि सन्त पापा के इस कृत्य से वे गद्गद् हैं तथा इससे उन्हें इस निर्णायक परिस्थिति में भी आगे बढ़ने की ऊर्जा मिली है।  

उन्होंने कहा कि सन्त पापा फ्राँसिस की टेलीफोन वार्ता ने उन हज़ारों परिवारों को समर्थन एवं सान्तवना प्रदान की है जो आतंकवादी हमले के शिकार बने लोगों को सहायता प्रदान कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, "पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए घटनास्थल पर फूलों, पत्रों एवं खिलौनों के ढेर लगा दिये गये हैं और इस छवि को कोई भी भुला नहीं पायेगा किन्तु सन्त पापा फ्राँसिस के सान्तवना भरे शब्द सबको इस भयंकर स्मृति को भूलने की शक्ति प्रदान कर उनमें आशा का संचार करते हैं।"








All the contents on this site are copyrighted ©.