2016-07-19 11:37:00

अमरीकी कार्डिनल ने किया मुस्लिम विरोधी भावना के प्रति सचेत


बॉस्टन, मंगलवार, 19 जुलाई 2016 (सेदोक): अमरीका में बॉस्टन महाधर्मप्रान्त के काथलिक धर्माधिपति कार्डिनल शॉन ओमाली ने मुसलमान विरोधी भावनाओं के ख़तरे के प्रति सचेत कराया है।

अमरीका में राष्ट्रपति पद के लिये रिपब्लिकन पार्टी के अभ्यर्थी डॉनल्ड ट्रम्प द्वारा कई बार आप्रवासियों और मुसलमानों के विरुद्ध दिये वकतव्यों के सन्दर्भ में कार्डिनल ओमाली ने चेतावनी दी कि अमरीका के कुछेक राजनीतिज्ञों द्वारा व्यक्त मुसलमान विरोधी भावनाएँ राष्ट्र में विभाजन उत्पन्न कर सकती हैं। 

आयरलैण्ड के नॉक शहर में मरियम महागिरजाघर के अनुष्ठान के लिये आयरलैण्ड की यात्रा पर गये कार्डिनल ओमाली ने आयरी "आरटीई" न्यूज़ चैनल को दी एक भेंटवार्ता में यह चेतावनी दी जिसे काथलिक साप्ताहिक "द टैबलेट" द्वारा भी प्रकाशित किया गया।

कार्डिनल ओमाली ने कहा, "असंतोष को भड़काना तथा विभिन्न दलों के लोगों पर दोषारोपण करना   बहुत आसान है। मेरा ख्याल है कि आप्रवास इतना अधिक महत्वपूर्ण प्रश्न है जिसपर बहुत अधिक चिन्तन की आवश्यकता है। इसके लिये ज़रूरी है कि विवेकी लोग एकजुट होकर बातचीत करें तथा जनकल्याण को ध्यान में रखते हुए इस समस्या का हल ढूँढ़े।"

उन्होंने कहा, "हम सब को केवल आप्रवास कानूनों की आवश्यकता है। साथ ही आप्रवास के मुद्दे को उस तरह से निपटाने की आवश्यकता है जिसमें मानव प्रतिष्ठा को ठेस न लगे।"

इसी बीच, फ्राँस के नीस शहर में हुए आतंकवादी आक्रमण पर बोलते हुए कार्डिनल महोदय ने चेतावनी दी कि यह आक्रमण सामान्य मुसलमानों को बलि का बकरा बना सकता है। उन्होंने काथलिक धर्मानुयायियों से अनुरोध किया कि वे सन्त पापा फ्राँसिस के आमंत्रण को कार्यरूप देते हुए मुसलमानों के साथ सम्वाद को प्रोत्साहित करें।

ग़ौरतलब है कि अपने चुनाव अभियान के दौरान रिपब्लिकन पार्टी के अभ्यर्थी डॉनल्ड ट्रम्प ने कई बार आप्रवासी विरोधी वकतव्य दिये हैं तथा विगत सप्ताह यह भी सुझाया था कि मुसलमानों को अमरीका में प्रवेश न दिया जाये।








All the contents on this site are copyrighted ©.