2016-07-18 16:06:00

″मिलन समारोह 2016″ को संत पापा का वीडियो संदेश


वाटिकन सिटी, सोमवार, 18 जुलाई 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने वॉशिंगटन में ″मिलन समारोह 2016″ के लिए एकत्र युवाओं को एक वीडियो संदेश प्रेषित कर कहा कि येसु आपका इंतजार कर रहे हैं।

16 जुलाई को आयोजित इस पहल की प्रकृति ख्रीस्तीय एकतावर्धक थी जो निक हॉल द्वारा स्थापित प्रार्थना एवं सुसमाचार प्रचार आंदोलन ″पल्स″ द्वारा की गयी थी।  

संत पापा ने वीडियो संदेश में कहा, ″प्रिये युवाओ, मैं जानता हूँ कि आपके हृदय में कुछ है जो आपको बेताब तथा बेचैन कर रहा है क्योंकि युवा जो चिंता नहीं करता वह वृद्ध हो चुका है। उन्होंने युवाओं से पूछा, ″आपकी चिंता क्या होनी चाहिए?″ उन्होंने कहा कि उनकी चिंता उस व्यक्ति से मुलाकात करने की होनी चाहिए जो उनकी चिंता का हल बता सके। मैं आश्वासन देता हूँ कि आप निराश नहीं होंगे। ईश्वर आपको कभी निराश नहीं करेंगे। येसु आपका इंतजार कर रहे हैं जिन्होंने आपके हृदय में बेचैनी का बीज बोया है।″

देशभर के विभिन्न ख्रीस्तीय समुदायों से आये युवाओं ने ″मिलन समारोह 2016″ में भाग लेकर प्रार्थना की तथा मित्रता का मनोभाव बढ़ाया एवं संगीत का आनन्द उठाया।

मेरीलैंड के हेइदी कोरदेरो ने कहा, ″मैं सोचता हूँ कि एक ख्रीस्तीय के रूप में यह सचमुच महत्वपूर्ण है कि हम एक साथ आयें, अपने समुदाय की घेरे के साथ नहीं किन्तु विश्व के लिए एक साथ खड़े हों।″








All the contents on this site are copyrighted ©.