2016-07-18 16:02:00

कलीसिया के लिए संत पापा की योजना


वाटिकन सिटी, सोमवार, 18 जुलाई 2016 (सीएनए): वाटिकन में संत पापा फ्राँसिस द्वारा हाल के दिनों में कई नयी नियुक्तियाँ दर्शाती हैं कि उन्होंने शुरू में जो कहा था वह पूरा हो रहा है। 

जब संत पापा ने 2013 में काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष के रूप में अपना कार्यभार सम्भाला था तो उन्होंने कलीसिया की कल्पना कुछ इस प्रकार की थी, कलीसिया ऐसी हो जिसमें याजकों की संख्या कम किन्तु लोकधर्मियों की प्रभावशाली सहभागिता तथा महिलाओं की बड़ी उपस्थिति हो।

इस बात को ख्याल में रखते हुए संत पापा ने गत सप्ताह अमरीकी पत्रकार ग्रेग बार्क को वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक एवं स्पानी पत्रकार पालोमा गर्सिया ओवेजेरो को उप-निदेशक नियुक्त किया। इसके दो दिनों बाद संत पापा ने संचार के सचिवालय में जीवन समर्थक अधिवक्ता के रूप में नियुक्त तीन लोकधर्मियों की नियुक्ति की।

गर्सिया ओवेजेरो प्रथम महिला हैं जिन्हें संत पापा ने वाटिकन प्रेस कार्यालय में उप-निदेशक के रूप में नियुक्त किया है। उन्होंने कहा, ″संत पापा फ्राँसिस अपने शब्दों एवं कलीसिया के प्रति अपनी योजना से सुसंबद्ध हैं। वे एक ऐसी कलीसिया की कल्पना करते हैं जो बाहर निकलती, जो याजकीय नहीं हैं और जिसमें हम सभी सहभागिता महसूस करते तथा सुसमाचार के प्रचार हेतु उत्तरदायी होने का अनुभव करते हैं। इस कलीसिया का मिशन है सुसमाचार की घोषणा करना।″  








All the contents on this site are copyrighted ©.