2016-07-18 15:39:00

इमामों ने सरकार के समर्थन हेतु मस्जिद से लोगों का आहवान किया


अंकारा, सोमवार, 18 जुलाई 2016 (फिदेस): फादर पौलो पुगलियेसे ने कहा कि रात के समय इमामों ने कम ही समय अंतराल में मस्जिद के स्पीकर द्वारा लोगों का आहवान किया कि वे सरकार एवं राष्ट्रपति रिसेप तायेब एर्दोगन के समर्थन में सड़कों पर उतर आयें।

बीबीसी अनुसार तुर्की में सरकार ने तख़्तापलट की कोशिश को नाकाम बना दिया है, लेकिन इस दौरान 150 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं जबकि सैकड़ों को गिरफ़्तार किया गया है।

अंकारा में सेवारत काथलिक पुरोहित पौलो पुगलियेसे ने फिदेस न्यूज़ से कहा कि सीरिया की सीमा पर तुर्की के छोटे से छोटे कस्बे में भी लोगों ने सरकार के समर्थन में प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा कि लोग नारे लगाते हुए सड़कों पर उतर आये किन्तु तख़्तापलट की कोशिश के नाकाम हो जाने पर अब माहौल शांत हो चुका है। सभी को मालूम हो चुका है कि एर्दोगन ने परिस्थिति को काबू में कर लिया है। अब लोग असफल तख्तापलट के परिणाम के इंतजार में हैं।

फादर ने जानकारी दी कि राज्य की तख्तापलट की कोशिश के व्यस्त घंटों में कुस्तुनतुनिया के ऑर्थोडॉक्स प्रधिधर्माध्यक्ष बारथोलोमियो प्रथम देश से बाहर हैं उन्होंने याजकों एवं लोकधर्मियों सभी को एक संदेश भेजा है।

फादर ने यह भी बतलाया कि इस्तम्बुल में इन दिनों लोगों को सिखाया जा रहा है कि परिस्थिति का सामना किस तरह किया जाए।








All the contents on this site are copyrighted ©.