2016-07-16 16:11:00

ईराक के युवा विश्व युवा दिवस की यात्रा हेतु तैयार


एरबिल, शनिवार, 16 जुलाई 2016 (एशियान्यूज़): ईराक के ख्रीस्तीय युवा पोलैंड में होने वाले आगामी विश्व युवा दिवस में भाग लेने हेतु तैयारी में जुटे हैं। धर्मप्रांतीय स्तर पर तैयारी की अंतिम सभा महाधर्माध्यक्ष बशर मत्ती वार्दा तथा फा. रायान अत्तो के नेतृत्व में कल सम्पन्न हुई।

ईराक के कुल 200 युवा देश के विभिन्न धर्मप्रांतों से विश्व युवा दिवस में भाग लेंगे। ये सभी शरणार्थी युवा हैं जो 2014 में इस्लामिक स्टेट के प्रभाव से बचने हेतु मोसुल और निन्वेह छोड़कर यहाँ आये हैं।  

दल का प्रतिनिधित्व मान्यवर वार्दा, बसील यालदो,12 पुरोहितों एवं धर्मबहनों के एक दल द्वारा किया जाएगा।

जो युवा विश्व युवा दिवस में भाग लेने वाले हैं उनके लिए विगत सप्ताहों में कई सभाएँ हुईं तथा 19 जुलाई को करुणा की जयन्ती से प्रेरित आध्यात्मिक साधना एवं प्रार्थना का आयोजन किया गया है।

ईराक के युवा पोलैंड आयोजित विश्व युवा दिवस के कार्यक्रमों में, विशेषरूप, से हिस्सा लेंगे। विश्व युवा दिवस की पराकाष्ठा है ″हे हमारे पिता″ की प्रार्थना का पाठ।  

विदित हो कि विश्व युवा दिवस पोलैंड के क्राकोव में 26 से 31 जुलाई को सम्पन्न होगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.