2016-07-14 17:22:00

वाटिकन ने ‘मानवता सम्मेलन’ की सेवा में एलियांज का स्वागत किया


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 14 जुलाई 2016 (वीआर सेदोक): संस्कृति संबंधी परमधर्मपीठीय समिति एवं जर्मनी आधारित बीमा वाहक एलियांज ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह घोषणा की कि मानवता सम्मेलन की सेवा में एलियांज प्रमुख साझेदार है जिसे संस्कृति संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल जॉनप्राँको रावासी के नेतृत्व में स्वीकार कर गया है। साझेदार एक ऐसे आयोग के निर्माण को प्रोत्साहन देने चाहते हैं जो सभी उम्र तथा हर प्रकार के लोगों को स्वस्थ खेल जीवन और संस्कृति के माध्यम से सार्वजनिक भलाई के लिए समर्पण हेतु प्रेरित करे।

संस्कृति संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल जॉनप्राँको रावासी ने संत पापा की बातों का हवाला देते हुए कहा, ″अपने आपको चुनौती देना जीवन का खेल है जैसा कि आप खेल में करते हैं।″ उन्होंने जानकारी दी कि विश्वास एवं क्रीड़ा पर आधारित अंतरधार्मिक सम्मेलन, आगामी 5 से 7 अक्तूबर को रोम में आयोजित की गयी है।   

मानवता सम्मेलन की सेवा हेतु खेल का मुख्य उद्देश्य है विश्वभर के खेल, विश्वास, व्यापार तथा नागरिक समाज के नेताओं को एक साथ लाना ताकि एक नए आंदोलन के लिए सिद्धांतों की स्थापना की जा सके। खेल के उपरांत, खेल एवं विश्वास किस तरह एक साथ चल सकते एवं विकास कर सकते हैं तथा जरूरतमंद लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए मदद दे सकते हैं इस पर सम्मेलन विचार करने हेतु 150 नेताओं की मेजबानी करेगा।

ऑलिवर बते ने कहा, ″हम वाटिकन की संस्कृति संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के साथ शामिल होकर इस आंदोलन की शुरूआत करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं। यह एलियांज के साथ पूर्णतया श्रेणीबद्ध है जो साहस के साथ जीने का चुनाव करने वालों का समर्थन करता है।″ उन्होंने कहा कि इसके द्वारा वे वैश्विक आंदोलन जो लोगों के बीच सेतु का निर्माण करता तथा जीवन में परिवर्तन लाने में मदद देता है उसको सहयोग देंगे। एलियांज मानवता स्पोर्ट्स क्लब के युवाओं को खेल के क्षेत्र में तथा जीवन में इसके मूल्यों को अपनाने में भी अपना साथ देगी।

वाटिकन की इस योजना का मकसद है एक ऐसे आयोग का गठन जो सभी के लिए हो तथा जो विश्वास, संस्कृति तथा भौगोलिक परिस्थिति के बंधन से मुक्त हो। 








All the contents on this site are copyrighted ©.