2016-07-14 16:47:00

लातीनी अमरीका के लिए गठित परमधर्मपीठीय आयोग से संत पापा की आकस्मिक मुलाकात


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 14 जुलाई 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार को लातीनी अमरीका के लिए गठित परमधर्मपीठीय आयोग के सदस्यों से आकस्मिक मुलाकात की।

प्रातः 9 बजे के अपने अप्रत्याशित मुलाकात में संत पापा ने आयोग के कार्यालय के द्वार पर यह कहते हुए दस्तक दी, ″मैंने सोचा कि मैं यहाँ जरा सा रूक जाऊँ″ तथा उपस्थित कर्मचारियों से पूछा कि ″क्या प्राचार्य गुज़मन कर्री क्वेरी के पास बात करने का कुछ वक्त है?″

आधे घंटे के बात-चीत के दौरान संत पापा ने सभी कर्मचारियों का अभिवादन किया तथा बोएनोस आईरेस के महाधर्माध्यक्ष रूप में आयोग के भ्रमण का स्मरण किया एवं उनके साथ फोटो भी खिचवायी।

संत पापा फ्राँसिस ने कई अवसरों पर विभिन्न लोगों के साथ अप्रत्याशित मुलाकात कर उन्हें विस्मित एवं आनन्दित कर दिया है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.