2016-07-14 16:39:00

पालोमा गर्सिया ओवेजेरो वाटिकन प्रेस कार्यालय की नवनियुक्त उप-निदेशक


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 14 जुलाई 2016 (वीआर अंग्रेजी): ″ईश्वर ने मुझ पर दृष्टि डाली और मुझे ऊपर उठाया मैं यही अनुभव करती हूँ।″ यह बात वाटिकन प्रेस कार्यालय की नवनियुक्त उप-निदेशक पालोमा गर्सिया ओवेजेरो ने वाटिकन रेडियो से कही।

सोमवार को जब संत पापा फ्राँसिस ने जेस्विट फा. फेदरिको लोम्बारदी के सेवानिवृत हो जाने पर, अमरीकी पत्रकार ग्रेग बर्क को उनके स्थान पर वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक के रूप में नियुक्त किया, उन्होंने स्पानी महिला पत्रकार पालोमा गर्सिया ओवेजेरो को भी उप-निदेशक के रूप में घोषित किया जो 1 अगस्त से अपना नया कार्यभार संभालेंगे। 

स्पानी पत्रकार पालोमा वाटिकन के इतिहास में प्रथम महिला हैं जिन्हें यह पद प्राप्त हुआ है। वे इस समय वाटिकन के लिए स्पानी प्रसारण में कार्यरत हैं।

पालोमा गर्सिया ओवेजेरो का जन्म मडरीड में हुआ था। वे अपने नाम पर गर्व करती हैं क्योंकि पालोमा मडरीड को समर्पित धन्य कुँवारी मरियम का नाम है जिसका त्यौहार प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त को मनाया जाता है।

वाटिकन रेडियो से बातें करते हुए उन्होंने स्वीकार किया कि वे मात्र एक पत्रकार हैं और उन्हें प्रेस ऑफिस प्रबंधन का कोई अनुभव नहीं हैं उन्होंने अनुमान लगाते हुए कहा कि यह कार्य उन्हें शायद उनकी समाचार प्रसारित करने की क्षमता के कारण दी गयी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने फा. लोम्बारदी के साथ बहुत नजदीकी से काम किया है जिनका वे बहुत अधिक सम्मान करती हैं तथा उनके कार्यों की प्रशंसा करती है। पालोमा ने फादर लोम्बारदी को, एक बहुत ही कोमल, स्मार्ट तथा विनम्र व्यक्ति के रूप में पाया।

उन्होंने कहा कि वे इस कार्य में इसलिए कदम रख रहे हैं क्योंकि फादर फेदरिको लोम्बारदी सेवा निवृत हो चुके हैं। उन्होंने इस बात को भी स्पष्ट किया कि वे किसी संकट के कारण इस कार्य में नहीं लगाये जा रहे हैं।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि वाटिकन प्रेस ऑफिस की नयी समिति आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अधिक रफ्तार और बेहतर तरीके से कार्य करने सक्षम होगी। 








All the contents on this site are copyrighted ©.