2016-07-13 16:27:00

"शिक्षा संपूर्ण विकास की असली ताकत है" शिक्षकों और सरकार के बीच वार्तालाप शुरु


चियापास, बुधवार, 13 जुलाई 2016 (फीदेस)- ″सच्ची शिक्षा में सुधार केवल श्रम और प्रबंधन के क्षेत्र में नहीं बल्कि सभी क्षेत्र में होना चाहिए जिससे कि माता- पिता और शिक्षकों के सहयोग से छात्रों के दिल और दिमाग का विकास हो सके।″ उक्त बातें सन क्रिस्टोबाल डे लास कासास के धर्माध्यक्ष फेलिपे अरज़मेंदी एस्क्वीवेल ने कही।

फीदेस को दिए एक बयान में धर्माध्यक्ष ने कहा कि इस सुधार में शैक्षणिक सामग्री, शिक्षा शास्त्र, शिक्षण पद्धति और देश में सामाजिक एकीकरण भी शामिल हैं। धर्माध्यक्ष ने सरकार और शिक्षकों के बीच हुए लम्बे वार्तालाप को सकारात्मक बताया। चियापास के पांच धर्माध्यक्षों ने सरकारी अधिकारियों से आग्रह किया कि शिक्षा में सुधार के महत्वपूर्ण मुद्दों को वार्तालाप के माध्यम से हल निकाले का प्रयास करे, जैसे सार्वजनिक शिक्षा का निजीकरण न हो, शिक्षकों के अधिकारों का सम्मान किया जाए, मेक्सिको के सभी नागरिकों के लिए एक ऐसी शिक्षा प्रणाली हो जिससे उनके व्यवहार, मनोभाव और ज्ञान का समुचित विकास हो।  








All the contents on this site are copyrighted ©.