2016-07-09 15:59:00

कैंटरबरी के महाधर्माध्यक्ष सीरियाई शरणार्थी परिवार की मेज़बानी करेगे


कैंटरबरी, शनिवार, 9 जुलाई 2016 (वाटिकन रेडियो) : इंग्लैंड की कलीसिया के शीर्ष ने अपना सरकारी निवास लंदन के लैम्बेथ राजभवन का एक कुटीर सीरियाई शरणार्थी परिवार हेतु खोला है। यह बात एक स्थानीय पार्षद ने बुधवार 6 जुलाई को बतलाई।

विश्व के 85 लाख अंगलिकन ख्रीस्तीय समुदाय के आध्यात्मिक गुरु कैंटरबरी के महाधर्माध्यक्ष जस्टीन वेलबाय ने पिछले साल सितंबर में प्रण किया कि संत पापा फ्राँसिस के समान ही व्यक्तिगत रूप से वे सीरिया के शरणार्थियों की मेज़बानी करेंगे।

लामबेथ परिषद के अधिनायक पोल मैकग्लोन ने परिषद के अन्य सदस्यों को बताया कि लैम्बेथ पैलेस में आने के लिए शरणार्थी परिवार अगले महीने टेम्स नदी के तट पर पहुँचेगी। महाधर्माध्यक्ष ने लैम्बेथ राजभवन के भीतर शरणार्थी परिवार को आश्रय देने हेतु गृह मंत्रालय और लैम्बेथ राजभवन का समर्थन प्राप्त कर लिया है।

विदित हो कि सीरिया में 5 वर्षों से लगातार युद्ध और संघर्ष में 2 करोड़ 50 लाख लोग मारे गये हैं। 6 करोड़ 6 लाख लोग देश के अंदर ही विस्थापित हो गये हैं और करीब 4करोड़ 8लाख लोग यूरोपीय देशों में शरणार्थी बन कर भटक रहे हैं।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.