2016-07-09 15:46:00

आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहने हेतु मुसलमानों और ख्रीस्तीयों को आह्वान


बगदाद, शनिवार, 9 जुलाई 2016 (एशिया समाचार) : खलदीन ख्रीस्तीय कलीसिया ने  बगदाद में पिछले रविवार की कर्राडा नरसंहार के पीड़ितों की याद करते हुए, शुक्रवार 8 जुलाई को एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया।

बलाद के एक शिया दरगाह पर हुए हमले में 30 लोग मारे गए और 50  से भी अधिक लोग घायल हो गए थे।

 प्राधिधर्माध्यक्ष मार रफाएल लूईस साको ने नरसंहार के पीड़ितों के लिए एक प्रार्थना सभा का नेतृत्व करते हुए अपने संदेश में कहा, "हम लाखों मुसलमानों के साथ इस दुखद त्रासदी के शिकार सभी लोगों और उनके परिवारों के लिए ईश्वर से दुआ माँगते हैं कि करुणावान प्रभु घायलों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। "

उन्होंने कहा, "हम इराकियों के साथ अपनी सांत्वना और एकजुटता व्यक्त करते हैं और निर्दोष लोगों पर हुए इस क्रूर कार्य की दृढ़ता से निंदा करते हैं।"

प्राधिधर्माध्यक्ष ने कहा कि  आतंकवादियों ने ईद-उल-फितर के सुन्दर त्योहार को राष्ट्रीय शोक में बदल दिया है। नास्तिक आतंकवादियों का धर्म से कोई लेना-देना नहीं है। वे राजनीतिक खेल के तहत मुस्लिम, ईसाई, मानदीन्स, और याज़िदी की हत्याऐं कर रहे हैं।"

मार साको ने करुणा की जयंती वर्ष में ईश्वर की दयालुता की कामना करते हुए कहा कि ईश्वर मुस्लमानों को बर्बरता से उपर उठाकर आपसी समझ, एक दूसरे को क्षमा तथा मेल-मिलाप में रहने  की कृपा दें।

उन्होंने कहा, "ईश्वर हमें माफ कर देंगे। उग्रवाद, नफरत और आतंकवाद से लड़ने का यही एकमात्र रास्ता है।”








All the contents on this site are copyrighted ©.