2016-07-08 16:17:00

जाति-भेद में एक नाइजीरियाई व्यक्ति की पीटकर हत्या


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 8 जुलाई 2016 (सेदोक) इटली के फेरमो शहर में 36 वर्षीय नाइजीरियाई व्यक्ति एम्मानुएल कीदी न्नामदी की हत्या नस्लवाद मतभेद के दौरान कर दी गई है।

इटली संचार माध्यमों के अनुसार एम्मानुएल अपनी महिला सहयोगी के साथ  भीया 20 सितम्बर की गलियों से हो मंगलवार शाम के वक्त गुजर रहा था। इस दौरान स्थानीय फुटबाँल संघ के कुछ समर्थकों ने उनका पीछा किया और उन्हें अभद्र नस्ली शब्द कहे। उन्होंने एम्मानुएल की 24 वर्षीय साथी चीनयारे को “बन्दर” कह कर चिढ़ाया। एम्मानुएल के द्वारा अपनी महिला सहयोगी का बचाव और नस्लवाद टिप्पणी का विरोध करने पर उन्हें दल के सदस्यों ने रास्ता के किनारे टूटे लोहे की छड़ से उन पर हमला कर दिया जिसमें उनकी मृत्यु हो गई।

इटली के काथलिक समाचार पत्र अभिनियारे के कहा कि इटली गृहमंत्रालय के मंत्री अंजेलीनो आलफानो ने समाचार पत्र को बतलाया है कि इस संदर्भ में इटली के एक व्यक्ति अमेदेओ मानचीनी को एम्मानुएल की हत्या के आरोप में गिराफ्तार किया गया है।

आफानो ने कहा, “इटली एक महान राष्ट्र है जो विश्व के सामने सदैव प्रवासियों के स्वागत की मिशाल पेश करता है।”

फेरमो के मेयर ने प्रवासी एम्मानुएल की हत्या पर खेद जताते हुए फादर भीनीचोवो अलबानेसी को अपनी सहानुभूति प्रकट की, जो प्रवासियों हेतु कार्य करते हैं। इटली के प्रधानमंत्री मातेओ रेनजी ने भी व्यक्तिगत तौर से फादर अलबानेसी को अपनी सहानुभूति प्रकट की।

ज्ञात हो कि एम्मानुएल और उनकी सहयोगी बोको हराम के आतंक के कारण नाईजीरिया से भाग निकले और प्रवासी के रूप में इटली आये। बोको हराम के आतंक में उन्होंने अपने माता-पिता और बच्चों को खो दिया। नाईजीरिया से प्रलायन करते वक्त उन्हें लीबिया में लूट का शिकार होना पड़ा। भूमध्यसागर की जोखिम भरी यात्रा के दौरान चीनयारे का गर्भपात हो गया और मंगलवार की घटना में मार पीट के दौरान उनके हाथों और पैरों में चोट लगी है।

यूएनएचसीआर के अधिकारी स्तेफाने जाक्रेमेत ने एम्मानुएल की हत्या पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा है “लीबिया और भूमध्यसागर की जोखिमों से बचने के बाद इस तरह की मौत को सरकार किसी भी हालत में स्वीकार नहीं कर सकती।” उन्होंने एम्मानुएल की सहयोगिनी को सभी तरह की सुविधाएं प्रदान करने की बात कही है।








All the contents on this site are copyrighted ©.