2016-07-07 16:28:00

एशिया की कलीसिया ढाका पीडितों हेतु शोकित, कार्डिनल ओसवल्ड ग्रेशियस


ढाका, शुक्रवार, 07 जुलाई 2016 (फीदेस) “हिंसक घटनाओं की बढ़ोतरी के बीच हमें ईश्वर की आसीम करुणा पर विश्वास करते हुए हिम्मत जुटना और ईश्वर प्रज्ञा के रुप में इन चुनौतियों का सामना शांति और परस्पर सहयोग में करना है।” उक्त बातें मुम्बई महाधर्मप्रान्त के कार्डिनल ओसवल्ड ग्रेशियस ने ईद-उल-फितर अपने संदेश में कही। 

उन्होंने ढाका के आतंकी हमले में शिकार लोगों कि याद करते हुए कहा कि पवित्र रामजान महीने के अंत हुई इस दुःख घटना से एशिया की सारी कलीसिया मर्माहित है।

उन्होंने कहा,“हम एक भयवाह दौर से गुजर रहें हैं जो हमें मानवता और पूरे विश्व के प्रति उत्तरदायी होने की माँग करता है। यह नितान्त आवश्यक है कि धार्मिक नेतागण और सरकार समुदायों से मिलकर शांति और आपसी मेल-मिलाप हेतु कार्य करें।”

सभों का आहृवान करते हुए कार्डिनल ने कहा कि आइए हमें मेल-मिलाप, न्याय, शांति और समृद्धि हेतु प्रार्थना करें। एशिया कलीसियाई धार्मिक अगुवे के रूप में मैं यह आश्वासन देता हूँ कि कलीसिया सभी धर्मो से मित्रता और मेल-मिलाप का भाव बनाये रखना चाहती है जिससे समाज में सभों की भलाई हो सके।

ईद के पवित्र त्योहार पर उन्होंने सभी मुस्लिमों को खुशी और शांति की शुभकामनाएं आर्पित करते हुए कहा कि ख्रीस्तीय और मुस्लिम मित्रता हमें सदैव एकजुट होकर चुनौतियों का सामना करने हेतु प्रेरित करे जिससे हमारा धर्म एकता और पूरे मानव समाज में भलाई का स्रोत बन सकें।  








All the contents on this site are copyrighted ©.