2016-07-06 14:44:00

बांग्लादेश पुलिस ने ढाका के बंधक हमले में हुई गलती को स्वीकार की


बांग्लादेश, बुधवार,6 जुलाई 2016 (वी आर सेदोक) : बांग्लादेश की पुलिस ने यह स्वीकार किया है कि उन्होंने पिछले शुक्रवार 1 जुलाई को इस्लामी उग्रवादियों द्वारा बंधकों को मुक्त करने की कोशिश में गलती से ढाका रेस्टोरेंट के पिज्जा शेफ को मार दिया है। अधिकारियों ने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने हमले के बारे में दी गई ऑनलाइन चेतावनी को गलत पढ़ा था।

बांग्लादेश सामाजिक मीडिया में शुक्रवार को कई ट्विटर संदेश देखा गया कि वहाँ एक हमला होगा। पुलिस ने दूतावासों और बड़े होटलों या रेस्तरां को हमले का निशाना बनाने की संभावना से बड़े होटलों और भोजनालयों और आसपास के वेस्टिन होटल बंद कर दिया जबकि लगभग 1 कि मी दूर होले आर्टिसन बेकरी, रेस्तरां में हमला किया गया था।

इस्लामिक स्टेट समूह के प्रति वफादारी का दावा करने वाले तथाकथित आतंकवादियों ने 20 लोगों की हत्या कर दी थी। इनमें 9 इटली से थे। उनका शव मंगलवार 5 जुलाई को रोम भेजा गया।

इटली के विदेश मंत्री पाओलो जेंतिलोना रोम के चम्पीनो हवाई अड्डे पर विमान के आगमन में उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि वे इताली कानून के अनुसार पीड़ितों और उनके परिवारों को राज्य सहायता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.