2016-07-06 16:27:00

खलदीन प्राधिधर्माध्यक्ष द्वारा मुसलमानों को हिंसा के खिलाफ खड़े होने का आह्वान


बगदाद, बुधवार,6 जुलाई 2016 (एशिया समाचार) :  खलदीन प्राधिधर्माध्यक्ष मार राफेल लुइस साको ने 5 जुलाई को रमजान महिने के अंत में  इराक के मुसलमानों के लिए ईद अल-फितर की शुभकामनाएँ दी।

उन्होंने अपने संदेश में कहा, हम हमारे मुस्लिम भाइयों को आधिकारिक तौर पर एक विकृत और पथभ्रष्ट धर्म के नाम अपराधों जैसे बगदाद के कर्रादा में रविवार 3 जुलाई को हुए नरसंहार की  निंदा करते हुए आवाज उठाने का आह्वान करते हैं।

इस साल न केवल इराक में, बल्कि ढाका (बांग्लादेश), सऊदी अरब, तुर्की में रक्तपात हुई है

उन्होंने सभी इराकियों को विशेष रुप से गर्व के साथ इराकी सेना, पेसमेरगा बलों, जनता की भागीदारी सेना और आदिवासी बलों को जिहादियों के खिलाफ उनकी जीत के लिए बधाई दी है।

उन्होंने कहा, "उत्सव के इस दिन में मुझे पूरी उम्मीद है कि सभी इराकी प्रदेश जल्द ही मुक्त किये जाएंगे तथा विस्थापित लोगों को अपने शहरों और घरों में खुशी-खुशी लौटने की इजाजत मिलेगी।"

प्राधिधर्माध्यक्ष ने मुसलमानों को हिंसा और आतंक के सभी रुपों की निंदा करने का आग्रह किया है। इस तरह का भयानक उग्रवाद वास्तव में धर्म की विकृति है और इसे खारिज कर दिया जाना चाहिए। इसके बजाय एक ऐसे इस्लाम की जरुरत है जो दूसरों को स्वीकार करता है और सह-अस्तित्व का समर्थन करता है।

अन्त में, प्राधिधर्माध्यक्ष ने देश की सुंदरता और विविधता को बनाए रखने के लिए "नागरिकता, समानता और स्वतंत्रता" के मूल्यों का सम्मान करने की आवश्यकता पर बल दिया।








All the contents on this site are copyrighted ©.