2016-07-05 16:03:00

एक महत्वपूर्ण फ्रांसिसकन सालगिरह पर संत पापा फ्रांसिस की असीसी यात्रा


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 5 जुलाई 2016(वीआर सेदोक) : इटली के पहाड़ी शहर असीसी के धर्माध्यक्ष दोमेनिको सोरेंतीनो ने सोमवार 4 जुलाई को घोषणा की है कि संत पापा फ्रांसिस गुरुवार 4  अगस्त को असीसी का दौरा करेंगे। यात्रा के दौरान वे दोपहर को पोरचुँकोला के दूतों की मरिया महागिरजाघर के अंदर  8 वीं शताब्दी की "असीसी को क्षमा" नामक पवित्र द्वार से आधिकारिक तौर पर प्रवेश करेंगे।

संत पापा फ्राँसिस की असीसी एक व्यक्तिगत तीर्थयात्रा है। वे संत फ्रांसिस द्वारा बनाये गये छोटे गिरजाघर का दर्शन करेंगे। 13 वीं सदी की शुरुआत में संत फ्रांसिस ने इसी स्थान में फ्रांसिसकन धर्मसमाज की स्थापना की थी।

सदियों से साधारण पत्थर की झोपड़ी को कलाकारों ने फ्राँसिस के जीवन की घटनाओं के चित्र से खूबसूरती, सजाया है दिवालों में "असीसी को क्षमा" का भी चित्रांकित है जिसे प्रतिवर्ष 1 अगस्त को मनाया जाता है।

परंपरा के अनुसार, 1 अगस्त 1216 को संत फ्रांसिस गिरजा के अंदर प्रार्थना कर रहे थे उस वक्त उन्होने बादलों में येसु और माता मरिया को स्वर्गदूतों के बीच घिरा देखा।  फ्रांसिस तुरंत जमीन पर मुँह के बल लेट गये। प्रभु ने फ्राँसिस से पूछा कि वह आत्माओं की मुक्ति के लिए क्या करना चाहता था और उसने प्रभु से अनुरोध करते हुए कहा कि सभी तीर्थयात्री जो गिरजाघर में प्रवेश कर प्रार्थना करेंगें उन्हें सब पापों से मुक्ति मिलेगी।

प्रभु ने फ्राँसिस के अनुरोध स्वीकार करते हुए संत पापा ओनोरियुस तीसरे से अनुमोदन प्राप्त करने को कहा। संत फ्राँसिस ने संत पापा से अनुमोदन प्राप्त की और उसके बाद से असीसी की क्षमा का पर्व 1 अगस्त को मनाया जाता है।

नवीन सुसमाचार प्रचार संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष रीनो फिसिकेला के अनुसार संत पापा 800 वीं वर्षगांठ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पोरचुँकोला के अंदर प्रार्थना करेंगे।  दया की जयंती वर्ष के दौरान यह बहुत ही महत्व रखता है।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.