2016-07-04 15:45:00

“कलीसिया आप के साथ है” धर्माध्यक्ष जोसेफ आलेसन्द्रो


नैरोबी, सोमवार, 04 जुलाई 2016 ( फीदेस न्यूज) केन्या में कथालीक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के दौरान, प्रवासियों, समुद्रीयात्रियों और शरणार्थी सम्मेलन के अध्यक्ष गारीसा के धर्माध्यक्ष, जोसेफ आलेसन्द्रो ने कहा, “प्रिय प्रवासियों और शरणार्थियों आप हताश और निराश न हो, जीवन के राह में आप हमारे हाथों को खुला हुआ पायेंगे जिससे आप भ्रातृत्व पूर्ण एकता और मित्रतापूर्ण सहयोग का अनुभव कर सकें।

विश्व शरणार्थी दिवस के अवसर पर रवांडा, बुरुंडी, दक्षिणी सूडान, इथोपिया और प्रजातंत्र गणराज्य कांगों के शरणर्थियों को नौरोबी के कायोले दिव्य वचन पल्ली में संबोधित करते हुए धर्माध्यक्ष आलेसन्द्रो ने कहा, “आप सबों के लिए कलीसिया के हृदय में एक विशेष जगह है, क्योंकि आप सारी मानवता हेतु माता कलीसिया के हृदय को बृहद बनाने हेतु मदद करते हैं” उन्होंने इस शब्दों के द्वारा उनके साथ कलीसिया के सामीप्य की बात को सुद्ढ़ किया जब नैरोबी की सरकार दादाब में विश्व के सबसे बड़े शरणार्थी शिविर को बंद करने की चेतावनी दे रही है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि केन्या में प्रवासियों के पलायन संबंधी नियमावली को लोगों की सेवा, दया और न्याय के अनुरूप बनाने की जरूरत है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.