2016-07-04 16:05:00

सऊदी अरब में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास आत्मघाती बम विस्फोट


जेद्दा, सोमवार, 04 जुलाई 2016, (एशिया न्यूज़) सऊदी अरब में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के निकट एक आत्मघाती बम विस्फोट में दो सुरक्षा कर्मी मामूली रुप से घायल हो गये जबकि आतंकी की मृत्यु हो गई है।

ज्ञात हो कि यह आक्रमण अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस, 04 जुलाई, सोमवार को तड़के उस समय हुआ जब लोग रमज़ान का रोजा खोलने वाले थे। घटना के बारे में किसी भी दल ने कोई जिम्मेवारी नहीं ली है लेकिन विगत 2014 से सऊदी अरब सुरक्षाकर्मी और शिय़ा अल्पसंख्यक समुदाय के लोग संभावित इस्लामिक राज्य के द्वारा हिंसक आक्रमणों के निशाने पर हैं। शिय़ा समुदाय के नेता ने सऊदी अरब के सुन्नी शासकों को धर्मविरोधी तानाशाह कहा है जबकि वे शियाओं को विधर्मियों की संज्ञा देते हैं।

घटना के संबंध में सुरक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल मंसूर अल-तुर्की ने बतलाया कि सुरक्षा बलों को एक व्यक्ति पर संदेह हुआ जब उन्होंने उसे डा. सुलेमान फकीह अस्पताल के वाहन पड़ाव की ओर जाते देखा और इसके पहले की सुरक्षा कर्मी उसके पास पहुँच पाते उसने अपने कमरबंध में लगे बम को विस्फोट कर अपने को उड़ा दिया।  

घटना के बाद अमेरिकी दूतावास ने एक सऊदी अरब में रह रहे अमेरिकावासियों को सचेत करते हुए कहा कि वे अपने आस-पास के इलाकों में सतर्कता बरतें और अपने यात्रा के दौरान अतिरिक्त सावधानी का ख्याल रखें। 

आतंवादियों में जेद्दा अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में सन् 2004 में भी हमले किये थे जिसमें करीब 09 लोगों की मृत्यु हो गई थी। 








All the contents on this site are copyrighted ©.