2016-07-04 15:38:00

देश में आतंकवाद से हम भयभीत हैं


ढाका, सोमवार, 04 जुलाई 2016 (फिदेस न्यूज) “राजधानी ढाका में आतंकी हमले के बाद इसमें वृद्धि की संभावनाएँ हमें चिंतित करती हैं।” उक्त बातें बँगला देश में प्रेरितिक कार्य हेतु परमधर्मपीठ के अध्यक्ष फादर दिलीप कोस्टा ने कही।

शनिवार को हुए घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों के विशेष दल ने  आतंकियों को मार गिराया जिन्होंने ढाका के होटल में कई विदेशी नागरिकों को बंधक बना लिया था। इस आतंकी हमले में 20 लोग मारे गये जबकि अनेक घायल हुए हैं। उन्होंने कहा,“जिस प्रकार के हालात उत्पन्न हो गये हैं हमें कई कठिनाइयों का समान करना पड़ रहा है।” 

ढाका के एक गुरुकुल में प्राध्यापक और स्थानीय पल्ली में अपनी सेवा दे रहे फादर कोस्ट ने फीदेस न्यूज को बतलाया,“यह सच है कि बहुत सारे मुस्लिम इस तरह के आतंकी घटना की निंदा करते हैं, ये कट्टरपंथी समुह के लोग अल्पसंख्यक हैं। हम ख्रीस्तीय समुदाय के बीच भय और शंका की स्थिति बनी रहती है क्योंकि वे ख्रीस्तीय संस्थानों पर भी हमला करते रहे हैं। सरकार हमेशा की तरह आश्वासन देती है कि उन्हें रोक जायेगा परन्तु उन्हें रोकने हेतु पर्याप्त कदम नहीं उठाये गये हैं।” उन्होंने कहा कि यह नहीं पता कि स्थानीय कट्टरपंथी समुह का ताल्लुक़ात किस हद तक मध्य पूर्वी इस्लामिक राज्य के साथ है लेकिन यह सदैव भय की स्थिति उत्पन्न करती है। उन्होंने कहा, “ख्रीस्तीय संस्थानों को पुलिस की सुरक्षा प्राप्त है लेकिन देश में आतंकी गति विधियों को लेकर भय और शंका की स्थिति में बनी रहती है इसके बावजूद हम अपने प्रेरितिक विशेषकर सामाजिक कार्य में संलग्न हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.