2016-07-02 16:06:00

संत पापा फ्रांसिस की रोम की पहली महिला महापौर वर्जीनिया राज्जी के साथ भेंट


वाटिकन सिटी, शनिवार, 2 जुलाई 2016 ( वीआर सेदोक) : संत पापा फ्रांसिस ने वाटिकन में शुक्रवार 1 जुलाई को रोम के नव निर्वाचित महापौर, '5 स्टार मूवमेंट' की वर्जीनिया राज्जी के साथ मुलाकात की।

37 वर्षीय वकील वर्जीनिया राज्जी रोम के नगर परिषद की प्रधान तथा रोम शहर की पहली महिला महापौर हैं।

संत पापा फ्राँसिस के साथ मुलाकात में वर्जीनिया राज्जी के साथ उनके माता-पिता, 6 वर्षीय पुत्र मत्तेयो और कुछ कर्मचारी भी उपस्थित थे। मुलाकात के दौरान वर्जीनिया राज्जी ने रोम और आस-पास रहने वाले गरीब नगर वासयों के वीडियो संदेशों के संग्रह को अपने टाबलेट में दर्ज कर संत पापा को दिखाया।

उन्होंने कहा कि संत पापा के सुधार कार्यक्रम से उन्हें अपने रोम को सुधारने हेतु प्रोत्साहन मिला है साथ ही उन्होंने अनुरोध किया कि कलीसिया की जयदाद जिसका प्रयोग वाणिज्यिक गतिविधियों और धन अर्जन के लिए किया जाता है उसपर कर छूट का अंत किया जाये। 

वर्जीनिया राज्जी ने वाटिकन रेडियो के संवाददाता को बताया कि संत पापा से मुलाकात बहुत अच्छी थी। व्यक्तिगत रुप से वे संत पापा की मानवीयता से प्रभावित हैं।

उन्होंने कहा कि वर्षों से लोगों ने अपने फायदे पर ही ध्यान केंद्रित किया था। उनका लक्ष्य है कि उनके प्रशासन काल में सभी कर्मचारी सकारात्मक मूल्यों के साथ सार्वजनिक भलाई के लिए काम करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.