2016-07-02 16:20:00

यूरोप के लिए एकत्रित लोगों के लिए संत पापा फ्राँसिस का वीडियो संदेश


वाटिकन सिटी, शनिवार, 2 जुलाई 2016 (सेदोक) : संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार, 2 जुलाई को म्यूनिख़ में "भेंट – मेल-मिलाप - भविष्य" नामक बैठक में उपस्थित कई आंदोलनों और समूहों को वीडियो संदेश दिया।

 संत पापा ने संदेश में उन्हें कहा कि आप एक सच्चे यूरोपीय भावना के साथ यूरोप की वर्तमान समस्याओं का सामना करने के लिए एकत्रित हुए हैं कुछ दृश्यमान दीवारों के अलावा कुछ अदृश्य मजबूत दीवारें हैं जो हमारे महादेश को विभाजित करने का प्रयास में हैं। ये दीवारें लोगों के दिलों में बनाई जा रही है। भय और आक्रामकता, विभिन्न लोगों के विश्वास या पृष्ठभूमि को न समझ पाने के कारण ये दीवारें बनाई जा रही हैं। ये राजनैतिक और आर्थिक स्वार्थ की दीवारें हैं जिसमें जीवन और व्यक्ति की गरिमा का कोई सम्मान नहीं है।

यदि हम वर्तमान की इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर गौर करें तो हमें यह कहने की हिम्मत होनी चाहिए कि हमें परिवर्तन की आवश्यकता है। यूरोप को खुद से पूछना है कि वह ईसाई धर्म के अपने विशाल विरासत को क्या  एक संग्रहालय में रखना चाहती है या अभी भी संस्कृतियों के लिए प्रेरणादायक बनते हुए इसके खजाने को मानव जाति के बीच बाँटना चाहती है।

संत पापा ने समाज के गरीब, कमजोर लोगों को संकट और संघर्षों से उपर उठने के लिए पुलों का निर्माण करने की प्रेरणा दी।

उन्होंने यूरोप के इतिहास को स्वर्ग और पृथ्वी का मिलन स्थान कहा। स्वर्ग से ईश्वर इस धरा पर आये और पृथ्वी पर उन्होंने अपने व्यावहारिक और ठोस स्थितियों और समस्याओं का समाधान करने की क्षमता का प्रतिनिधित्व किया।

संत पापा ने प्रतिभागियों को सुसमाचार पर आधारित जीवन जीने की प्रेरणा दी । तथा लोगों के बीच येसु के दृश्यमान गवाह बनने का आहवान किया ।








All the contents on this site are copyrighted ©.